भोपाल। दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेताओं पर कटाक्ष किया है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि "एक ओर देश जल रहा है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता चुनाव की तैयारी में जुटे हैं." दिग्विजय सिंह ने मणिपुर और हरियाणा की घटनाओं पर बीजेपी को आड़े हाथ लिया और कहा कि "बीजेपी का काम नफरत की राजनीति फेलाना है."
दिग्गी ने भाजपा को लिए आड़े हाथ: मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरों पर दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि "एक ओर देश जल रहा है तो दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं को सिर्फ चुनाव की तैयारी की पड़ी है. बीजेपी का एक ही काम है, नफरत की राजनीति करना. हिंदू और मुसलमान को लड़ा दो, आज पूरे देश में मणिपुर में क्या हो रहा है, इसमें हिंदू प्रभावित नहीं हो रहे? बेरोजगारी बढ़ रही है, क्या हिंदू प्रभावित नहीं हो रहे? क्या केवल महंगाई मुसलमानों के लिए है, यह ध्यान भटकाने के लिए है. हिंदू मुसलमान करना, हिंदू ईसाई करना, मणिपुर और नूंह में भी वही हो रहा है. किसने शुरुआत की यह मैं नहीं कहता, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि धार्मिक आयोजन किसी का भी हो, हथियार लेकर उन्हें चलने की इजाजत नहीं है. ये AK47 साथ लेकर जा रहे हैं, लेकिन मैं सभी से प्रार्थना करूंगा कि शांति बना कर रहे. कहीं कोई गलती होती है तो प्रशासन पर भरोसा करें और शांति स्थापित करें, क्योंकि हमारे देश में हर धर्म शांति का संदेश देता है."
कांग्रेस एकजुट होकर समझे भाजपा के इरादे: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर दिग्विजय सिंह का कहना था कि "जब तक गुजरात में सारे निर्णय थे, तब एक थे. जो सुप्रीम कोर्ट में निर्णय आया तो सुप्रीम कोर्ट ने वह निर्णय दिया जो प्राइमरी कोर्ट में हो जाना था." दरअसल दिग्विजय सिंह भोपाल के खानू गांव में आयोजित बूथ मैनेजमेंट की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि "हवा में रहने की जरूरत नहीं है, जिस तरह से पहले के समय हवा में रहकर आप जीत की बात करते हैं. अभी परिस्थितियां बदल गई हैं, बीजेपी नफरत की राजनीति करते हुए आपको लड़ाएगी. इसलिए एकजुट होकर उसके इरादों को समझने की जरूरत है."