भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के विधायक यह दावा कर रहे हैं कि, जितने भी विधायक हैं, वो सब कांग्रेस के साथ हैं. कांग्रेस में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.
कांग्रेस विधायक अशोक मस्कुले का कहना है कि, पहले पार्टी है फिर व्यक्ति, साथ ही उनका कहना है कि अगर कोई विधायक कांग्रेस छोड़ देता है, तो हम इतनी आसानी से चुनाव नहीं निकलने देंगे. सरकार पर संकट के सवाल पर मस्कुले ने कहा कि, सब कुछ 16 मार्च को पता चलेगा. तो वहीं कांग्रेस के ही दूसरे विधायक कुणाल चौधरी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. चौधरी ने सिंधिया पर व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए राजनीतिक सिद्धांतों की हत्या करने का आरोप लगाया है. कुणाल चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस के सभी विधायक सीएम कमलनाथ के साथ हैं.