भोपाल। मध्यप्रदेश में भगवान राम को लेकर तो राजनीति होती रहती है लेकिन इस बार सीता माता को लेकर जमकर सियासत हो रही है.खास बात यह है कि अब तक राम-सीता को लेकर कांग्रेस को घेरने वाली बीजेपी बैकफुट पर है. कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर आठ सालों में बीजेपी सीता माता के मंदिर क्यों नहीं बनवा पाई है.
दरअसल रामपथ वन गमन और श्रीलंका में सीता मंदिर को लेकर शिवराज सिंह कांग्रेस के निशाने पर हैं. शिवराज सिंह साल 2007 में प्रदेश में भगवान रामपथ वन गमन योजना का एलान किया था, लेकिन बाद में वे भूल गए. रामपथ वन गमन के लिए कमलनाथ सरकार ने तो बजट प्रावधान कर दिया है. अब कमलनाथ सरकार ने एक और ऐसे मुद्दे को लेकर शिवराज सिंह को घेरना शुरू कर दिया है.
वह मुद्दा श्रीलंका में माता सीता के मंदिर के निर्माण का है. जिसका भूमि पूजन शिवराज सिंह ने 2010 में किया था और श्रीलंका सरकार के लिए एक करोड़ रूपए भी मुहैया कराए थे. इसके बाद भी 8 सालों में मंदिर का निर्माण नहीं हो सका है. अब कमलनाथ सरकार मंदिर निर्माण न हो पाने के कारणों का पता लगा रही है. साथ ही मंदिर बनवाने की बात कह रही है.
इस मामले में कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा का कहना है कि सियासत आस्था के मसले पर हम नहीं बल्कि शिवराज सिंह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस माता सीता के श्रीलंका से संबंधों की जांच नहीं कर रही है. बल्कि हम उन तथ्यों की जांच कर रहे हैं कि 2010 में श्रीलंका के नुवारा में अशोक वाटिका में माता सीता के मंदिर का भूमि पूजन करने के 8 साल बाद भी शिवराज सिंह मंदिर का निर्माण शुरू क्यों नहीं करा पाए हैं.