भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह से जनमत की बनी सरकारों को भाजपा ने खरीद-फरोख्त और धौंस के जरिए गिराने का काम किया है. शिवराज सिंह का यह बयान आत्मग्लानि से भरा हुआ है. क्योंकि उन्होंने प्रदेश में खरीद फरोख्त करके अपनी और अपनी पार्टी की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है.
प्रदेश को कलंकित करने का काम शिवराज सिंह ने किया
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है, ''पूरा देश जानता है कि किस तरह बीजेपी जनमत की सरकारों को खरीद-फरोख्त और धौंस के जरिए गिरा रही है. पूरा देश देख रहा है, हमें अलग से कहने की कोई जरूरत नहीं है. प्रदेश को कलंकित करने का काम शिवराज सिंह ने किया है. इसलिए उनकी संघ प्रमुख से आज मुलाकात नहीं हो पाई. सरकार को लेकर जो सर्वे आ रहे हैं, उसके हिसाब से भाजपा की जो बेइज्जती होने वाली है. वह खुद सिद्ध करेगी कि किसने किसको कलंकित किया है.''
आत्मग्लानि से भरा शिवराज सिंह का बयान
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, ''मध्यप्रदेश के गौरव को बचाने का सवाल है और उस गौरव को प्रदेश की जनता बचाने जा रही है. इस आवाज का नेतृत्व कमलनाथ कर रहे हैं. जो 10 नवंबर को प्रतिध्वनित होगा. ये आत्मग्लानि से भरा बयान है और आत्मग्लानि से शिवराज सिंह भरे हुए हैं. उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा और पार्टी की 40 साल की प्रतिष्ठा इस घुड़खरीदी के जरिए धूल में मिला दी है. यह वह खुद महसूस कर रहे हैं और उनकी आत्मा भी महसूस कर रही है. इसी से यह बयान पैदा हो रहे हैं.''
पढ़ें:सीएम शिवराज का बड़ा आरोप, कहा- हमारे विधायकों को फोन कर रहे कमलनाथ
''कमलनाथ कर रहे हैं बीजेपी विधायकों से संपर्क''
उपचुनाव के परिणाम से पहले एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू होने लगी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ प्रदेश की राजनीति को कलंकित करने की शुरुआत कर रहे हैं. कमलनाथ हमारे विधायकों को फोन लगाकर उनसे संपर्क कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी का कोई भी विधायक टस से मस नहीं होगा.