भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार मॉब लिंचिंग को लेकर सख्त कानून बनाने जा रही है. 8 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में मॉब लिंचिंग को लेकर विधेयक लाया जाएगा. विधि मंत्री पीसी शर्मा का इस पर बयान सामने आया है.
मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि फर्जी गौ रक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी. जो कानून अपने हाथ में लेते हैं, उनके लिए ये कानून होगा. बताया जा रहा है कि सरकार जो कानून लाने जा रही है, इसमें दोषियों को 3 से 6 साल की सजा का प्रावधान होगा. दोषियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा और उन्हें सहयोग करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मॉब लिंचिंग कानून को लेकर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कानून है, उनका पालन तो पहले करवा ले सरकार. उन्होंने कहा कि देश की पहली मॉब लिंचिंग की शुरुआत तो कांग्रेस नेताओं ने ही की थी, जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भीड़तंत्र ने निर्दोषों को मारा था.