ETV Bharat / state

Congress Strategy In MP Elections : नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस झोंकेगी पूरी ताकत, कमलनाथ सहित दिग्गज उतरेंगे प्रचार करने

मध्यप्रदेश के ज्यादा से ज्यादा निकायों में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस अपनी पूरे ताकत झोंकने जा रही है. पहली बार निकाय चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. कमलनाथ दो दर्जन से ज्यादा शहरों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. इसके लिए कमलनाथ का प्रोग्राम बनाया जा रहा है. (Congress ready for urban body elections) (KamalNath to campaign all MP) (Congress strategy in urban body elections)

Congress strategy in urban body elections
कमलनाथ सहित दिग्गज उतरेंगे प्रचार करने
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:22 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार की रूपरेखा तैयार कर ली है. चुनाव प्रचार की शुरू इंदौर से होगी. कमलनाथ 22 जून को इंदौर पहुंचेंगे, इसके बाद दूसरे शहरों में पहुंचेगे. कांग्रेस निकाय चुनाव को विधानसभा का सेमीफाइनल मान रही है. बीजेपी भी नगरीय निकाय चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर चल रही है. यही वजह है कि कांग्रेस निकाय चुनाव के जरिए आगामी चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया है.

पूरा दमखम लगाएगी कांग्रेस : कांग्रेस ने तय किया है कि नगरीय निकाय चुनाव को पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह पूरी दमखम के साथ लड़ेगी. यही वजह है कि कमलनाथ भी पहली बार निकाय चुनाव में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. उनकी कोर टीम नगर निगम वाले सभी 16 शहरों में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय कर रही है. वे अधिकांश स्थानों पर रोड शो करेंगे. इसके अलावा उनकी सभाएं भी होंगी. कमलनाथ नगर निगम वाले शहरों के आसपास के जिलों में नगरीय क्षेत्रों में भी प्रचार के लिए जा सकते हैं.

MLA Join BJP: तीन विधायकों ने थामा भाजपा का दामन, कहा- जनता की मांग पर बीजेपी में हुए शामिल

नेताओं को सौंपी जा रही निकायों की जिम्मेदारी : इंदौर से अपने उम्मीदवार संजय शुक्ला के नामांकन पत्र दाखिले के दौरान कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचैरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया भी इंदौर में रहेंगे. इसके पहले इंदौर में कांग्रेस द्वारा रैली भी निकाली जाएंगी. उधर, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय द्वारा अपने बड़े नेताओं को निकायों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. अरुण यादव को खंडवा, बुरहानपुर की जिम्मेदारी दी जा रही है. वे इंदौर, उज्जैन, सागर में भी चुनाव प्रचार में जाएंगे. अजय सिंह को विध्य की तीन नगर निगमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव प्रचार में कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह, सुरेश पचैरी भी कई निकायों में पहंचेंगे.

भोपाल। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार की रूपरेखा तैयार कर ली है. चुनाव प्रचार की शुरू इंदौर से होगी. कमलनाथ 22 जून को इंदौर पहुंचेंगे, इसके बाद दूसरे शहरों में पहुंचेगे. कांग्रेस निकाय चुनाव को विधानसभा का सेमीफाइनल मान रही है. बीजेपी भी नगरीय निकाय चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर चल रही है. यही वजह है कि कांग्रेस निकाय चुनाव के जरिए आगामी चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया है.

पूरा दमखम लगाएगी कांग्रेस : कांग्रेस ने तय किया है कि नगरीय निकाय चुनाव को पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह पूरी दमखम के साथ लड़ेगी. यही वजह है कि कमलनाथ भी पहली बार निकाय चुनाव में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. उनकी कोर टीम नगर निगम वाले सभी 16 शहरों में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय कर रही है. वे अधिकांश स्थानों पर रोड शो करेंगे. इसके अलावा उनकी सभाएं भी होंगी. कमलनाथ नगर निगम वाले शहरों के आसपास के जिलों में नगरीय क्षेत्रों में भी प्रचार के लिए जा सकते हैं.

MLA Join BJP: तीन विधायकों ने थामा भाजपा का दामन, कहा- जनता की मांग पर बीजेपी में हुए शामिल

नेताओं को सौंपी जा रही निकायों की जिम्मेदारी : इंदौर से अपने उम्मीदवार संजय शुक्ला के नामांकन पत्र दाखिले के दौरान कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचैरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया भी इंदौर में रहेंगे. इसके पहले इंदौर में कांग्रेस द्वारा रैली भी निकाली जाएंगी. उधर, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय द्वारा अपने बड़े नेताओं को निकायों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. अरुण यादव को खंडवा, बुरहानपुर की जिम्मेदारी दी जा रही है. वे इंदौर, उज्जैन, सागर में भी चुनाव प्रचार में जाएंगे. अजय सिंह को विध्य की तीन नगर निगमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव प्रचार में कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह, सुरेश पचैरी भी कई निकायों में पहंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.