ETV Bharat / state

प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस की अंतिम सूची तैयार, कमलनाथ जल्द जा सकते हैं दिल्ली - भोपाल से बड़ी खबर

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा कराए गए तीन सर्वे के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस अब विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर अपनी सूची को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

KAMALNATH
कमलनाथ
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 5:22 PM IST

भोपाल। निर्वाचन आयोग द्वारा समय पर उपचुनाव कराने के संकेत मिलने के बाद कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा कराए गए तीन सर्वे के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस अब विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर अपनी सूची को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. दो प्राइवेट एजेंसियों और एक संगठन द्वारा कराए गए सर्वे में कांग्रेस की जीत के अनुमान सामने आ रहे हैं.

उपचुनाव की तैयारी

वहीं उपचुनाव में सीटों के वितरण को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रत्याशियों के नाम चयन एआईसीसी करेगी. प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जो नाम तय होंगे, उसकी सूची प्रदेश अध्यक्ष लेकर दिल्ली जाएंगे. और उस पर अंतिम मुहर एआईसीसी लगाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कई सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है. लेकिन अब तक कोई नाम तय नहीं हुआ है.

इधर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में जमकर उत्साह देखने मिल रहा है. सर्वे के आधार पर स्थानीय नेताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर पूर्व सीएम कमलनाथ उम्मीदवार तय करने की कवायद में जुट गए हैं. इसके बाद कमलनाथ जल्द ही दिल्ली का दौरा करेंगे और एआईसीसी के अनुमोदन के बाद सूची जारी की जाएगी.

भोपाल। निर्वाचन आयोग द्वारा समय पर उपचुनाव कराने के संकेत मिलने के बाद कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा कराए गए तीन सर्वे के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस अब विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर अपनी सूची को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. दो प्राइवेट एजेंसियों और एक संगठन द्वारा कराए गए सर्वे में कांग्रेस की जीत के अनुमान सामने आ रहे हैं.

उपचुनाव की तैयारी

वहीं उपचुनाव में सीटों के वितरण को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रत्याशियों के नाम चयन एआईसीसी करेगी. प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जो नाम तय होंगे, उसकी सूची प्रदेश अध्यक्ष लेकर दिल्ली जाएंगे. और उस पर अंतिम मुहर एआईसीसी लगाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कई सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है. लेकिन अब तक कोई नाम तय नहीं हुआ है.

इधर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में जमकर उत्साह देखने मिल रहा है. सर्वे के आधार पर स्थानीय नेताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर पूर्व सीएम कमलनाथ उम्मीदवार तय करने की कवायद में जुट गए हैं. इसके बाद कमलनाथ जल्द ही दिल्ली का दौरा करेंगे और एआईसीसी के अनुमोदन के बाद सूची जारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.