भोपाल। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नींद उड़ा दी है. कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. कांग्रेस को डर है कि कहीं कोई विधायक बीजेपी को समर्थन न कर दे इसलिए अब कांग्रेस ने अपने ही विधायकों पर नजर रखनी शुरू कर दी है.
कांग्रेस की इस कवायद का बीजेपी उपहास बना रही है. बीजेपी प्रवक्ता आलोक संजर का कहना है कि देश की जनता की नजरें कांग्रेस से हट चुकी हैं. अब वो कितनी भी नजर अपने विधायकों पर रखें, वो नजर अंदाज ही होंगे ही. देश की जनता ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया है. आलोक संजर ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार अपने आप ही गिर जाएगी.
प्रदेश सरकार का डर इससे जाहिर होता कि लोकसभा नतीजों के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी विधायकों को भोपाल बुलाकर विश्वास में लिया था. वही अन्य समर्थन देने वाले विधायकों से भी चर्चा कर उन्हें भरोसे में लिया गया है. हालांकि बीजेपी का कहना है कि वह सरकार गिराने में विस्वास नहीं करती, लेकिन सरकार खुद लड़-खड़ाकर गिर जाए तो, कहा नहीं जा सकता. क्योंकि उनके खुदके कई विधायक मंत्री बनने के लिए लालायित हैं और मुख्यमंत्री पर दबाव बना रहे हैं.