ETV Bharat / state

नतीजों पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, कहा- सांठगांठ से जीती भाजपा

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों ने चुनाव में हुई गड़बड़ियों को हार के लिए जिम्मेवार ठहराया है. विधायकों ने आरोप लगाया कि चुनाव के पहले बीजेपी को लेकर जिस तरह से नाराजगी दिखाई दे रही थी और अब जैसे परिणाम आए हैं उससे साफ है कि चुनाव में जमकर गड़बड़ियां हुई हैं.

congress
कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 4:16 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बुरी हार को लेकर मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों ने चुनाव में हुई गड़बड़ियों को जिम्मेवार ठहराया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि चुनाव के पहले बीजेपी को लेकर जिस तरह से नाराजगी दिखाई दे रही थी और अब जैसे परिणाम आए हैं उससे साफ है कि चुनाव में जमकर गड़बड़ियां हुई हैं. इसको देखते हुए आगामी चुनाव में सभी पार्टियों को चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए. (mp congress leader view on election polls)

लोकसभा में दिखेगा परिणाम
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में अच्छी मेहनत की थी. उम्मीद है कि इसके परिणाम कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि एक बार जब गाड़ी पटरी से उतर जाए, तो उसे दोबारा वापस लाने में समय लगता है. (former minister kamleshwar patel)

मतगणना में लगाया गड़बड़ी का आरोप
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब में बीजेपी के खिलाफ बेरोजगारी, नोटबंदी जैसे कई मामलों को लेकर जनता में काफी नाराजगी थी. इसके बाद भी इस तरह के नतीजे आना कहीं न कहीं शंका पैदा करता है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों को विचार करना चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए, जिस तरह के परिणाम आए हैं, वह पूरी तरह से गड़बड़ी और मैनेजमेंट से आए हैं.

'पंजाब में अंदरूनी विवाद भारी पड़े'
पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कांग्रेस के परिणामों को लेकर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश पंजाब सहित सभी राज्यों में भरपूर मेहनत की थी लेकिन लगता है, कहीं न कहीं कमी रह गई है. पांसे से सवाल किया गया कि क्या पंजाब में आंतरिक गुटबाजी और विवाद पार्टी पर भारी पड़े. इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव में हार की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है. हालांकि अब नतीजों के बाद इन सभी की समीक्षा की जाएगी.

बीजेपी की जीत पर जश्न, CM शिवराज बोले – ये तुष्टीकरण की राजनीति की हार है

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने नतीजों को लेकर कहा कि जो भी परिणाम आए हैं, वह ठीक नहीं है. जनता के निर्णय का हम सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पंजाब के नतीजे को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी को खुश होने की जरूरत नहीं है. मध्यप्रदेश में लोग भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर बीजेपी से परेशान हो चुकी है.

कांग्रेस ने खोया अंतिम मौकाः सैयद जाफर
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद अब कांग्रेस में भी कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट कर अपने ही नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि पांच राज्यों के परिणाम कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के लिए अंतिम मौका था. इन परिणामों के बाद भी राष्ट्रीय नेताओं ने चापलूसी करने वाले नेताओं को दरकिनार करते हुए युवाओं एवं जनाधार वाले नेताओं को आगे नहीं किया, तो फिर राष्ट्रीय नेताओं के पास सोचने और समझने का वक्त भी नहीं बचेगा.

भोपाल। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बुरी हार को लेकर मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों ने चुनाव में हुई गड़बड़ियों को जिम्मेवार ठहराया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि चुनाव के पहले बीजेपी को लेकर जिस तरह से नाराजगी दिखाई दे रही थी और अब जैसे परिणाम आए हैं उससे साफ है कि चुनाव में जमकर गड़बड़ियां हुई हैं. इसको देखते हुए आगामी चुनाव में सभी पार्टियों को चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए. (mp congress leader view on election polls)

लोकसभा में दिखेगा परिणाम
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में अच्छी मेहनत की थी. उम्मीद है कि इसके परिणाम कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि एक बार जब गाड़ी पटरी से उतर जाए, तो उसे दोबारा वापस लाने में समय लगता है. (former minister kamleshwar patel)

मतगणना में लगाया गड़बड़ी का आरोप
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब में बीजेपी के खिलाफ बेरोजगारी, नोटबंदी जैसे कई मामलों को लेकर जनता में काफी नाराजगी थी. इसके बाद भी इस तरह के नतीजे आना कहीं न कहीं शंका पैदा करता है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों को विचार करना चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए, जिस तरह के परिणाम आए हैं, वह पूरी तरह से गड़बड़ी और मैनेजमेंट से आए हैं.

'पंजाब में अंदरूनी विवाद भारी पड़े'
पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कांग्रेस के परिणामों को लेकर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश पंजाब सहित सभी राज्यों में भरपूर मेहनत की थी लेकिन लगता है, कहीं न कहीं कमी रह गई है. पांसे से सवाल किया गया कि क्या पंजाब में आंतरिक गुटबाजी और विवाद पार्टी पर भारी पड़े. इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव में हार की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है. हालांकि अब नतीजों के बाद इन सभी की समीक्षा की जाएगी.

बीजेपी की जीत पर जश्न, CM शिवराज बोले – ये तुष्टीकरण की राजनीति की हार है

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने नतीजों को लेकर कहा कि जो भी परिणाम आए हैं, वह ठीक नहीं है. जनता के निर्णय का हम सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पंजाब के नतीजे को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी को खुश होने की जरूरत नहीं है. मध्यप्रदेश में लोग भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर बीजेपी से परेशान हो चुकी है.

कांग्रेस ने खोया अंतिम मौकाः सैयद जाफर
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद अब कांग्रेस में भी कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट कर अपने ही नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि पांच राज्यों के परिणाम कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के लिए अंतिम मौका था. इन परिणामों के बाद भी राष्ट्रीय नेताओं ने चापलूसी करने वाले नेताओं को दरकिनार करते हुए युवाओं एवं जनाधार वाले नेताओं को आगे नहीं किया, तो फिर राष्ट्रीय नेताओं के पास सोचने और समझने का वक्त भी नहीं बचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.