भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा सरकार गिराने की धमकियों के बीच इस बात की चर्चा है कि कमलनाथ ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर मौजूदा मंत्रिमंडल से सभी दिग्गज नेताओं के दो-दो मंत्री कम करने की मांग की है. हालांकि कांग्रेस ने अब इस बात से इनकार किया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी भ्रम फैला रही है.
बताया जा रहा है कि कमलनाथ ने सोनिया गांधी को लेटर लिखकर सभी दिग्गज नेताओं के दो-दो मंत्री कम करने की इसलिए मांग की है ताकि निर्दलीय और सहयोगी दलों के विधायकों को मंत्री बनाकर सरकार को बचाया जा सके. इसके अलावा पार्टी के अंदर ही नाराज चल रहे उन विधायकों को भी शामिल किया जा सके, जो मंत्री पद पद नहीं मिलने से नाराज हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि खुद कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट के दो-दो मंत्री कम किए जा सकते हैं. हालांकि इस तरह की किसी भी चिठ्ठी से कांग्रेस ने इंकार किया है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी इस तरह की गॉसिप फैला रही है. उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार स्थिर चल रही हो और अच्छी तरीके से जनता के कामों को अंजाम दे रही हो, तो ऐसी चर्चाओं पर चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं है. दुर्गेश शर्मा ने कहा कि यह चर्चा इसलिए हो रही हैं क्योंकि बीजेपी की परिस्थितियां आपसी लड़ाई के कारण दिन-ब-दिन खराब हो रही हैं.