भोपाल। प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. मंत्री पीसी शर्मा ने एक बार फिर हनी ट्रैप मामले में बीजेपी पर हमला बोला है. तो वहीं कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग पर पलटवार किया है, उन्होंने सीबीआई को केंद्र सरकार का तोता करार देते हुए कहा कि बीजेपी नेता तोते के जरिए बचना चाहते हैं.
मंत्री पीसी शर्मा का कहा कि प्रदेश सरकार को गिराने के लिए बीजेपी की नेत्रियों को लगाया गया था. जो सफल नहीं हो पाया. उन्होंने गृहमंत्री बाला बच्चन और प्रदेश पुलिस को बधाई देता हुए कहा कि समय रहते ब्लैकमेलर गैंग को पकड़ लिया.
साथ ही पीसी शर्मा का कहना है कि मामले में पूर्व बीजेपी के पूर्व मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं. जो कभी 74 बंगले और चार इमली पर रहते थे. जल्द सभी के चेहरे बेनकाब होंगे. मंत्रियों के बाद अब शाजापुर के कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
पूर्व जेनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के हनीट्रैप मामले में सीबीआई जांच की मांग करने पर कुणाल चौधरी का कहना है कि बीजेपी के लोग बचने के लिए सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं. कुणाल चौधरी का कहना है कि हनी ट्रैप मामले में बीजेपी के बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे है. उन्होनें सीबीआई को सरकार का तोता बताते हुए कहा कि यह लोग तोते के जरिए बचना चाहते हैं.