भोपाल। मध्यप्रदेश में चलने वाली दीनदयाल रसोई योजना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि दीनदयाल योजना में शासन की कोई हिस्सेदारी नहीं थी.
कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें खुद मालूम नहीं है, कि कौन सी योजना किस फॉर्मेट में शुरू की थी. सत्ता जाने की व्यग्रता में शिवराज सिंह को कांग्रेस और कमलनाथ को कोसने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बहुत ही ढोंग और पाखंड के रास्ते पर चल रही है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना भोपाल और ग्वालियर नगर निगम चलाता है. नगर निगम और जनभागीदारी के माध्यम से यह योजना चलाई जाती है, इसमें शासन कि कोई हिस्सेदारी नहीं है. बता दें दीनदयाल रसोई योजना बंद होने की खबर के बाद शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, कि 'इस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. हर एक अच्छी योजना पर कैंची चला रही है. दीनदयाल रसोई हमने गरीबों के लिए शुरू की थी, जिससे उन्हें सस्ता भोजन मिल जाए. इसे बंद करके कांग्रेस गरीबों के पेट पर लात मार रही है'.