ETV Bharat / state

दीनदयाल रसोई योजना बंद किए जाने पर भड़के शिवराज, कांग्रेस ने भी किया पलटवार - भोपाल

कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें खुद मालूम नहीं है, कि कौन सी योजना किस फॉर्मेट में शुरू की थी.

सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चलने वाली दीनदयाल रसोई योजना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि दीनदयाल योजना में शासन की कोई हिस्सेदारी नहीं थी.


कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें खुद मालूम नहीं है, कि कौन सी योजना किस फॉर्मेट में शुरू की थी. सत्ता जाने की व्यग्रता में शिवराज सिंह को कांग्रेस और कमलनाथ को कोसने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बहुत ही ढोंग और पाखंड के रास्ते पर चल रही है.

शिवराज के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार


भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना भोपाल और ग्वालियर नगर निगम चलाता है. नगर निगम और जनभागीदारी के माध्यम से यह योजना चलाई जाती है, इसमें शासन कि कोई हिस्सेदारी नहीं है. बता दें दीनदयाल रसोई योजना बंद होने की खबर के बाद शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, कि 'इस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. हर एक अच्छी योजना पर कैंची चला रही है. दीनदयाल रसोई हमने गरीबों के लिए शुरू की थी, जिससे उन्हें सस्ता भोजन मिल जाए. इसे बंद करके कांग्रेस गरीबों के पेट पर लात मार रही है'.

भोपाल। मध्यप्रदेश में चलने वाली दीनदयाल रसोई योजना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि दीनदयाल योजना में शासन की कोई हिस्सेदारी नहीं थी.


कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें खुद मालूम नहीं है, कि कौन सी योजना किस फॉर्मेट में शुरू की थी. सत्ता जाने की व्यग्रता में शिवराज सिंह को कांग्रेस और कमलनाथ को कोसने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बहुत ही ढोंग और पाखंड के रास्ते पर चल रही है.

शिवराज के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार


भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना भोपाल और ग्वालियर नगर निगम चलाता है. नगर निगम और जनभागीदारी के माध्यम से यह योजना चलाई जाती है, इसमें शासन कि कोई हिस्सेदारी नहीं है. बता दें दीनदयाल रसोई योजना बंद होने की खबर के बाद शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, कि 'इस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. हर एक अच्छी योजना पर कैंची चला रही है. दीनदयाल रसोई हमने गरीबों के लिए शुरू की थी, जिससे उन्हें सस्ता भोजन मिल जाए. इसे बंद करके कांग्रेस गरीबों के पेट पर लात मार रही है'.

Intro:भोपाल।दीनदयाल रसोई योजना को लेकर शिवराजसिंह और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल शिवराजसिंह ने दीनदयाल रसोई योजना को लेकर ट्वीट किया था कि हम ने गरीबों को सस्ते भोजन के लिए योजना शुरू की थी। लेकिन कांग्रेस ने इसे बंद कर गरीबों के पेट पर लात मारी है। कांग्रेस ने शिवराज सिंह को जवाब देते हुए कहा है कि शिवराज सिंह ने यह योजना नगर निगम और जन भागीदारी के माध्यम से शुरू की थी, इसमें शासन की कोई हिस्सेदारी नहीं थी। शिवराज सिंह को खुद मालूम नहीं है कि उन्होंने कौन सी योजना किस फॉर्मेट में शुरू की थी। सत्ता जाने की व्यग्रता में कांग्रेस और कमलनाथ सरकार को कोसने के अलावा कोई काम नहीं बचा है।


Body:दरअसल दीनदयाल रसोई योजना की बंद होने की खबर मिलते ही शिवराज सिंह ने आज ट्वीट किया था कि...

इस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। हर एक अच्छी योजना पर कैंची चला रही है। दीनदयाल रसोई हमने गरीबों के लिए प्रारंभ की थी ताकि उन्हें सस्ता भोजन मिल जाए। इसे बंद कर कांग्रेश गरीबों के पेट पर लात मार रही है....


Conclusion:शिवराज सिंह को जवाब देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि भाजपा एक भयंकर ढोंग और पाखंड के रास्ते पर चल रही है। दीनदयाल रसोई योजना भोपाल नगर निगम चलाता है और ग्वालियर नगर निगम चलाता है। नगर निगम और जनभागीदारी के माध्यम से यह योजना चलाई जाती है, इसमें शासन कहां हैं और वह कांग्रेस और कमलनाथ सरकार को कोस रहे हैं। उन्हें खुद ही यह पता नहीं है कि उन्होंने योजना नगर निगम के माध्यम से शुरू की थी। स्वयं शिवराज सिंह के समय पर यह योजना 8 बार बंद हो चुकी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अब इस योजना को चलवाना हमारे बस का नहीं है। ऐसे उनके सार्वजनिक बयान मिल जाएंगे, भाजपा के नेता सत्ता छूटने की हताशा में व्यग्र होकर कांग्रेस को कोसने में लगे रहते हैं। इनको यह भी मालूम नहीं है कि इनकी कौन सी योजना किस आधार पर बनाई गई थी और फॉर्मेट क्या था। सुबह से बस एक काम है कांग्रेस को कोसना तो कोसने लगते हैं। यह ढोंग है, पाखंड है और लोकतंत्र पर हमला है। जनता को भ्रम में डालने और बरगलाने की कोशिश है। ऐसे बयानों पर शिवराज सिंह को स्वयं रोक लगानी चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.