भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला पार्क में बन रहे कमलापति आर्च ब्रिज को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान देखने को मिला, जहां रानी कमलापति की मूर्ति के अनावरण के दौरान कांग्रेस की स्थानीय पार्षद शबिस्ता जकी और उनके समर्थकों ने महापौर आलोक शर्मा का जमकर विरोध किया है.
मूर्ति अनावरण करने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर और बीजेपी नेताओं का जमकर विरोध किया और काले झंडे दिखाए. विरोध कर रहे लोगों ने महापौर आलोक शर्मा का पुतला भी फूंका. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.
कांग्रेस पार्षद का आरोप है कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ अपशब्द कह रहा है, उसे भोपाल नगर निगम संरक्षण दे रहा है. जब तक आर्च ब्रिज की समस्या का हल नहीं निकल रहा है, तब तक प्रतिमा के अनावरण की क्या जरूरत थी, लेकिन महापौर को नाम पट्टी का काफी शौक है, जिसके चलते उन्होंने अपने कार्यकाल खत्म होने के दो दिन पहले ही जल्दबाजी में रानी कमलापति की मूर्ति का अनावरण कर दिया गया.
आर्च ब्रिज बन रहा है, उसके पास ही रानी कमलापति की मूर्ति की स्थापना की गई है, जिसका अनावरण करने के दौरान कांग्रेस पार्षद ने विरोध जताया है.