भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव में तरह-तरह के नजार देखने मिल रहे हैं. पार्टियां चुनाव में जीत के लिए हर हथकंडे अपना रही हैं. वहीं सांची विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी का प्रचार-प्रसार करने उनकी पत्नी डॉ नीरा चौधरी चुनाव प्रचार कर रही हैं. वे भोपाल जिला स्वास्थ्य अधिकारी हैं. लिहाजा उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है.
दरअसल मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि, शासकीय अधिकारी होने के बाद भी नीरा चौधरी लगातार पति प्रभु राम चौधरी के साथ चुनाव प्रचार में देखी जा रही हैं. उनके चुनाव प्रचार का एक विज्ञापन वीडियो भी जारी हुआ है. जिसमें उन्हें शामिल किया गया है. इसलिए चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत करते हुए लिखा है कि, नीरा चौधरी प्रभु राम चौधरी के साथ चुनाव संबंधी वीडियो में प्रचार करती हुईं दिखाई दे रही हैं. जबकि वो एक शासकीय अधिकारी हैं. खास बात ये है कि, ये वीडियो बीजेपी द्वारा अधिकृत रूप से जारी किया गया है.
कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रचार के वीडियो की कॉपी की एक सीडी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी गई है. जिसमें डॉक्टर नीरा चौधरी को सांची विधानसभा क्षेत्र में पति व बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए देखा जा रहा है. जो कि, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से डॉक्टर नीरा चौधरी पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.