भोपाल। चीन का सीमा विवाद अब मध्यप्रदेश की राजनीति तक पहुंच गया है. उपचुनाव से पहले प्रदेश के दोनों प्रमुख दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. एक तरफ जहां बीजेपी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को लेकर टीटी नगर थाना पुलिस में एक शिकायती आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
प्रदेश समेत राजधानी भोपाल में जगह-जगह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. इस आयोजन के लिए बीजेपी कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें कमलनाथ को देश का गद्दार और चीन का एजेंट बताया गया है. इन शब्दों पर आपत्ति जाहिर करते हुए, कांग्रेस ने टीटी नगर थाना पुलिस से बीजेपी कार्यालय मंत्री सत्येंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत की है. शिकायती आवेदन देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पत्र की प्रति को थाने के सामने ही जलाया है.
इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री हैं, पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं. ऐसे में कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाना उचित नहीं है. पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी कमलनाथ की लोकप्रियता से डरी हुई है और बीजेपी को मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में हार का डर सता रहा है. यही वजह है कि बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं.