भोपाल/बैरसिया। पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर ने 25 जनवरी को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैरसिया के राजनंदनी गार्डन में विशेष बैठक आयोजित की. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रूपरेखा तैयार की गई. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रभारी मंत्री गोविंद विशेष रूप से उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करेंगे.
बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं बताई. जयश्री हरिकरण ने कहा कि पूर्व बीएमओ डॉ. किरण बडिवा को हटवाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन किए थे, भाजपा सरकार के दौरान हमने नारा भी दिया था 'बीएमओ हटाओ-बैरसिया बचाओ'. कांग्रेस की सरकार बनते ही बीएमओ को यहां से हटा दिया गया था, लेकिन बड़ी शर्म की बात है कि उन्हें फिर से बैरसिया पदस्थ कर दिया है.
हरिकरण ने कहा कि डॉ. किरण बाढ़ीबा पर कई अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, बैरसिया की जनता उनसे परेशान है. बावजूद इसके उन्हें दोबारा यहीं पदस्थ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस बात को हम कार्यकर्ता सम्मेलन में रखेंगे. वहीं प्रदेश महासचिव राजकुमारी केवट ने भी परेशानी बताते हुए कहा कि हमारी सरकार में ही हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यह बात हम अपने वरिष्ठ नेतृत्व के सामने रखेंगे.