भोपाल। भोपाल महापौर के लिए कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल कहा हम इवेंट नहीं, कार्यकर्ताओं के बल पर जीतेंगे चुनाव. नामांकन दाखिल करने के बाद विभा पटेल ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. कहा कि भोपाल का विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी. शहर की जनता की तमाम समस्याएं दूर की जा सकें. प्रॉपर्टी टैक्स और जल कर के रूप में जनता पर पड़ रहे बोझ को कम किया जा सके और नगर निगम में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करना मेरी प्रमुख प्राथमिकताएं होंगी.
भोपाल नगर निगम में भ्रष्टाचार खत्म करूंगी : विभा पटेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासन काल में भोपाल नगर निगम में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, इसे बीजेपी नेता खुद स्वीकार करते हैं. बीजेपी ने जो भ्रष्टाचार फैलाया है, उसे हम खत्म करेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ मैनेजमेंट करना जानती है. वह हर मुद्दे को सिर्फ इवेंट में बदलती है लेकिन कांग्रेस का चुनाव सिर्फ उम्मीदवार नहीं बल्कि उसका एक-एक कार्यकर्ता उसके तमाम विधायक और क्षेत्र की जनता लड़ेगी.
हम यह चुनाव लड़ेंगे ही नहीं बल्कि जीतेंगे भी : पूरी कांग्रेस एकजुट है और चुनाव मैदान में उतरने वाले कांग्रेस पार्षद और सभी कार्यकर्ता एक साथ एकजुट होकर यह चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार पर की गई टिप्पणी को लेकर विभा पटेल ने पलटवार किया है. बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने के पहले हुई सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस उम्मीदवार पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने वही घिसे-पिटे ... उतार दिए. पलटवार करते हुए विभा पटेल ने कहा कि इसके बारे में शिवराज सिंह को बताना चाहिए कि पिछले 15 सालों से उनका चेहरा क्या है.