भोपाल। गुना में आदिवासी महिला को खेत में जिंदा जलाने के प्रयास के मामले में कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज जैसे हालात हैं. इसी का परिणाम है कि गुना में आदिवासी महिला को दबंगों ने जिंदा जला दिया. दबंगों ने महिला की साढ़े छह बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था. घटना के बाद दबंगों ने उसका वीडिया भी बनाया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय दिए गए पट्टों को बीजेपी सरकार में छीना जा रहा है. कांग्रेस ने इस मामले में गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.
आदिवासियों पर अपराधों की संख्या बढ़ी : युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ जघन्य अपराधों में बढोत्तरी हो रही है. नेमावर हत्याकांड हो या नीमच का पिटाई कांड या फिर गुना, खरगौन और सिवनी की घटना. बीजेपी आदिवासियों को सुरक्षा देने में असफल रही है. सरकार सिर्फ बुलडोजर चलाने के बाद वाहवाही लूटने में लगी है. कांग्रेस ने गुना मामले में पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने और कानून व्यवस्था में असफल हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है.
क्या है मामला : गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के धनेरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर आदिवासी महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. आदिवासी महिला रामप्यारी बाई को आरोपियों ने डीजल डालकर आग लगा दी. इससे वह बुरी तरह से जल गई. इसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंची. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि जमीन पर कब्जे को लेकर पहले भी विवाद हुए थे और कई बार पुलिस में शिकायत भी की गई. 4 फरवरी को भी बमोरी तहसील प्रांगण में आरोपियों ने महिला से मारपीट भी की थी. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी. 23 जून को भी आवेदक ने पुलिस अधीक्षक और हरिजन कल्याण थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी. (Congress on Guna case) (Congress Demands Narottam Mishra resignation) (MP tribal woman burnt alive)