ETV Bharat / state

नेताओं पर दबाव बना रही सिंधिया एंड कंपनी, रामनिवास पर हुई कार्रवाई के बाद बोली कांग्रेस - सिंधिया एंड कंपनी

पूर्व विधायक रामनिवास रावत पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा है कि कई नेताओं के ऊपर सिंधिया एंड कंपनी दबाव बना रही है.

Former MLA Ramnivas Rawat
पूर्व विधायक रामनिवास रावत
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:26 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप, स्कूल और कॉलेज पर प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. उनके पेट्रोल पंप की एनओसी जहां निरस्त कर दी गई है. वहीं स्कूल और कॉलेज की जमीन को सरकारी घोषित कर दिया गया है. कांग्रेस इसे बदले की कार्रवाई के रूप में देख रही है. कांग्रेस का कहना है, जो कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में नहीं गए हैं, उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी डरेगी नहीं, पूरी पार्टी रामनिवास रावत के साथ खड़ी हुई है. कांग्रेस पार्टी महल के सामने झुकेगी नहीं, अब महल को सड़कों पर आना होगा.

मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता
मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक रामनिवास रावत ग्वालियर चंबल की राजनीति के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े हुए थे, लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ा और बीजेपी का दामन थाम लिया, तो रामनिवास रावत बीजेपी में सिंधिया के साथ नहीं गए. उन्होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा वो सिंधिया के साथ थे, लेकिन बीजेपी में जाने के लिए उनके साथ नहीं हैं. अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कोई दूसरा राजनीतिक दल बनाते हैं, तो भले ही वो विचार करते, लेकिन वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. बताया जा रहा है कि रामनिवास रावत उपचुनाव भी लड़ सकते हैं. ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन की कार्रवाई को राजनीति के चश्मे से देखा जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जिन कांग्रेसियों ने कांग्रेस नहीं छोड़ी है, उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है.'कांग्रेस के कई नेताओं के ऊपर सिंधिया एंड कंपनी दबाव बना रही है. जिन्होंने कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है, उन्हें प्रताड़ना देने की कोशिश की जा रही है. अनैतिक तरीके और प्रशासनिक दबाव के जरिए ये सब किया जा रहा है. जिसकी व्यूह रचना एक रिटायर्ड आईएएस अफसर कर रहा है, जो सब काम कर रहे हैं, इसका प्रतिकार पूरी पार्टी करेगी. पूरी पार्टी रामनिवास रावत के साथ संघर्ष करेगी. इस मामले में जो उचित फोरम है, अदालत से लेकर सब जगह चुनौती दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी दबेगी नहीं और ना ही महलों के सामने समर्पण करेगी. अब तो महलों को सड़क पर आना होगा, सड़क महल में नहीं जाएगी.'

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप, स्कूल और कॉलेज पर प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. उनके पेट्रोल पंप की एनओसी जहां निरस्त कर दी गई है. वहीं स्कूल और कॉलेज की जमीन को सरकारी घोषित कर दिया गया है. कांग्रेस इसे बदले की कार्रवाई के रूप में देख रही है. कांग्रेस का कहना है, जो कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में नहीं गए हैं, उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी डरेगी नहीं, पूरी पार्टी रामनिवास रावत के साथ खड़ी हुई है. कांग्रेस पार्टी महल के सामने झुकेगी नहीं, अब महल को सड़कों पर आना होगा.

मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता
मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक रामनिवास रावत ग्वालियर चंबल की राजनीति के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े हुए थे, लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ा और बीजेपी का दामन थाम लिया, तो रामनिवास रावत बीजेपी में सिंधिया के साथ नहीं गए. उन्होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा वो सिंधिया के साथ थे, लेकिन बीजेपी में जाने के लिए उनके साथ नहीं हैं. अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कोई दूसरा राजनीतिक दल बनाते हैं, तो भले ही वो विचार करते, लेकिन वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. बताया जा रहा है कि रामनिवास रावत उपचुनाव भी लड़ सकते हैं. ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन की कार्रवाई को राजनीति के चश्मे से देखा जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जिन कांग्रेसियों ने कांग्रेस नहीं छोड़ी है, उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है.'कांग्रेस के कई नेताओं के ऊपर सिंधिया एंड कंपनी दबाव बना रही है. जिन्होंने कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है, उन्हें प्रताड़ना देने की कोशिश की जा रही है. अनैतिक तरीके और प्रशासनिक दबाव के जरिए ये सब किया जा रहा है. जिसकी व्यूह रचना एक रिटायर्ड आईएएस अफसर कर रहा है, जो सब काम कर रहे हैं, इसका प्रतिकार पूरी पार्टी करेगी. पूरी पार्टी रामनिवास रावत के साथ संघर्ष करेगी. इस मामले में जो उचित फोरम है, अदालत से लेकर सब जगह चुनौती दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी दबेगी नहीं और ना ही महलों के सामने समर्पण करेगी. अब तो महलों को सड़क पर आना होगा, सड़क महल में नहीं जाएगी.'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.