भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप, स्कूल और कॉलेज पर प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. उनके पेट्रोल पंप की एनओसी जहां निरस्त कर दी गई है. वहीं स्कूल और कॉलेज की जमीन को सरकारी घोषित कर दिया गया है. कांग्रेस इसे बदले की कार्रवाई के रूप में देख रही है. कांग्रेस का कहना है, जो कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में नहीं गए हैं, उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी डरेगी नहीं, पूरी पार्टी रामनिवास रावत के साथ खड़ी हुई है. कांग्रेस पार्टी महल के सामने झुकेगी नहीं, अब महल को सड़कों पर आना होगा.
नेताओं पर दबाव बना रही सिंधिया एंड कंपनी, रामनिवास पर हुई कार्रवाई के बाद बोली कांग्रेस - सिंधिया एंड कंपनी
पूर्व विधायक रामनिवास रावत पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा है कि कई नेताओं के ऊपर सिंधिया एंड कंपनी दबाव बना रही है.
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप, स्कूल और कॉलेज पर प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. उनके पेट्रोल पंप की एनओसी जहां निरस्त कर दी गई है. वहीं स्कूल और कॉलेज की जमीन को सरकारी घोषित कर दिया गया है. कांग्रेस इसे बदले की कार्रवाई के रूप में देख रही है. कांग्रेस का कहना है, जो कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में नहीं गए हैं, उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी डरेगी नहीं, पूरी पार्टी रामनिवास रावत के साथ खड़ी हुई है. कांग्रेस पार्टी महल के सामने झुकेगी नहीं, अब महल को सड़कों पर आना होगा.