भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले की सांची विधानसभा के मेहगांव पहुंचे. जहां से उन्होंने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की. वहीं उनके इस दौरे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा सांची विधानसभा से अपने उपचुनावी दौरे की शुरुआत ही मिथ्या वाचन से की गई है. उनकी उपस्थिति में उनके भावी उम्मीदवार प्रभु राम चौधरी ने जिस तरह से योजनाओं को लेकर झूठ का सहारा लिया है, वो अपने आप में बेमिसाल है. इससे ये भी पता चलता है कि मुख्यमंत्री अपनी पूर्ववर्ती सरकार के कार्यों को स्वीकारने का सामान्य शिष्टाचार भी भूल गए हैं.
CM के सांची-सुरखी दौरे पर कांग्रेस ने कसा तंज प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्ययक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि प्रभुराम चौधरी मंत्री अवश्य बन गए थे, लेकिन या तो उन्हें शासन की कार्य विधि की जानकारी नहीं है या मंत्रालय में रबर स्टांप की तरह बैठते रहे हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि जिन योजनाओं को चौधरी कमलनाथ सरकार द्वारा रद्द करना बता रहे हैं, उनकी प्रशासनिक स्वीकृति की प्रति जारी करें. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिन योजनाओं को चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा स्वीकृत किए जाने की घोषणा की है, उन सब कार्यों की योजना कमलनाथ सरकार में ही बनी है. उन्होंने कहा कि चौधरी उनकी भी प्रशासनिक स्वीकृति की प्रति जारी कर जनता से साझा करें. अपने 15 महीने के कार्यकाल में प्रभुराम चौधरी ने केवल पांच सड़क मार्ग के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग में दिए थे, पांचों मार्ग कमलनाथ की सरकार में ही स्वीकृत हो चुके हैं, जिनकी प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की जा चुकी थी.कांग्रेस ने आगाह किया कि पिछली पारी में खुरई में शिवराज सिंह की सभा का तंबू उखड़ने से शिवराज सरकार उखड़ गई थी. उपचुनाव के पहले दौरे पर फिर प्रकृति ने उनकी सभा का तंबू उखाड़ दिया है. अब सरकार का उखड़ना तय है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रलोभन के रास्ते शामिल हुए प्रभुराम ने बड़ी जल्दी झूठ बोलना सीख लिया है और जनता को गुमराह करने की चेष्टा कर रहे हैं. भूपेंद्र गुप्ता ने चुनौती दी है कि प्रशासनिक स्वीकृति सामने लाएं, जनता असलियत खुद जान जाएगी. झूठ बोलने से ना तो योजनाएं बनती हैं, ना ही आगे बढ़ती हैं. बिना बजट प्रावधान की गई घोषणाएं हमेशा जनता को संतुष्ट करने और भ्रम में डालने के लिए बनाई जाती हैं. ऐसा काम अगर चौधरी ने किया है, तो वो जनता के साथ धोखा है.
ये भी देखें-
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के प्रचार की शुरुआत, सांची विधानसभा के मेहगांव से कर दी है.
- अपने दौरे के दौरान सीएम शिवराज ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला.
- सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने बीते 15 महीनों में प्रदेश को ठगने का काम किया है.
- कांग्रेस ने प्रदेश के युवा, किसान, बेरोजगार, माताओं बहनों के साथ-साथ किसानों को झूठी दिलासा दिया.
- शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्गी राजा इंटरनेशनल झूठे हैं.