भोपाल। कमलनाथ सरकार गिराकर बीजेपी ने शिवराज सरकार का गठन तो करा दिया है, लेकिन सरकार को हर मामले में विवादों और नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने से नाराज बीजेपी विधायक अजय विश्नोई लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. आज फिर उन्होंने एक ट्वीट करके शिवराज सरकार की मौजूदा स्थितियों पर सवाल खड़े किए हैं और उन्होंने चिंता जाहिर की है कि, पहले मंत्रियों की संख्या और अब विभागों के बंटवारे के कारण उन्हें डर है कि कहीं आम कार्यकर्ता हमारे नेता की इतनी बेज्जती से नाराज ना हो जाएं. उन्होंने नुकसान की आशंका भी जताई है. उनके इस ट्वीट के बाद कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई है. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने उनके ट्वीट को सही ठहराते हुए कहा है कि, पहले कांग्रेस का नुकसान हुआ अब भाजपा की बारी है. वहीं कांग्रेस ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कांग्रेस का कहना है कि, एक मुख्यमंत्री और जनता का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है.
अजय विश्नोई के ट्वीट पर कांग्रेस का हमला, कहा- मुख्यमंत्री का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता - मध्य प्रदेश कांग्रेस
बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक ट्वीट करके शिवराज सरकार की मौजूदा स्थितियों पर सवाल खड़े किए हैं. जिसके बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है.
भोपाल। कमलनाथ सरकार गिराकर बीजेपी ने शिवराज सरकार का गठन तो करा दिया है, लेकिन सरकार को हर मामले में विवादों और नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने से नाराज बीजेपी विधायक अजय विश्नोई लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. आज फिर उन्होंने एक ट्वीट करके शिवराज सरकार की मौजूदा स्थितियों पर सवाल खड़े किए हैं और उन्होंने चिंता जाहिर की है कि, पहले मंत्रियों की संख्या और अब विभागों के बंटवारे के कारण उन्हें डर है कि कहीं आम कार्यकर्ता हमारे नेता की इतनी बेज्जती से नाराज ना हो जाएं. उन्होंने नुकसान की आशंका भी जताई है. उनके इस ट्वीट के बाद कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई है. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने उनके ट्वीट को सही ठहराते हुए कहा है कि, पहले कांग्रेस का नुकसान हुआ अब भाजपा की बारी है. वहीं कांग्रेस ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कांग्रेस का कहना है कि, एक मुख्यमंत्री और जनता का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है.