भोपाल। देशभर में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासत भी जारी है. मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सरकार की प्रशासनिक सर्जरी को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार तबादला उद्योग चला रही है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में एक दिन पहले की गई प्रशासनिक सर्जरी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर अब बीजेपी नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तबादला महा उद्योग है. मंत्रिमंडल विस्तार के पहले तबादले किए गए हैं.
पूर्व मंत्री ने शिवराज सरकार की जीवन शक्ति योजना को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार की योजना के बाद महिलाओं ने मास्क बनाना शुरू किया. लेकिन अब उनके मास्क नहीं खरीदे जा रहे हैं. जिससे तहसील की महिलाओं पर दोहरी मार पड़ी है. कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सरकार हर मामले में साबित हुई है. गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव के विभागों में बदलाव किया है.