ETV Bharat / state

कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, 'बिकाऊ और टिकाऊ के झगड़े में रुका मंत्रिमंडल विस्तार'

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:07 PM IST

किसी सरकार को बने हुए 3 महीने बीत जाएं और उनका मंत्रिमंडल विस्तार ना हो पाए, तो ऐसे सवाल खड़ा होना लाजमी है. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराकर बीजेपी ने शिवराज सिंह को सीएम बना दिया, लेकिन पिछले 3 महीने से सरकार सिर्फ पांच मंत्रियों के भरोसे चल रही है. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है.

Cabinet expansion in M.P.
एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार

भोपाल। शिवराज सरकार बने तीन महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन मंत्रिमंडल का पूर्ण विस्तार नहीं हो पाया है. इसे भाजपा में गहराते राजनीतिक संकट के तौर पर देखा जा रहा है. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है कि, 'सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद से बिकाऊ और टिकाऊ का झगड़ा जारी है. इसलिए मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पा रहा है'. बहरहाल बीजेपी की मजबूरी है, वो मंत्रिमंडल में सीमित लोगों को ही स्थान दे सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद असंतोष बढ़ना लाजमी है.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर तंज

राज्यसभा चुनाव के बाद माना जा रहा था कि, बीजेपी बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार कर लेगी, राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी उठी कि, 25 जून को बीजेपी का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा. चर्चा यह भी थी कि, राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति में किसी दूसरे राज्य के राज्यपाल मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कराएंगे, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार तो दूर 24 जून को जानकारी मिली कि, सीएम शिवराज पारिवारिक कार्यक्रम के तहत 3 दिन के दौरे पर जा रहे हैं और 27 जून को वापस आएंगे.

इन परिस्थितियों से साफ हो गया है कि, अब फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. ऐसी स्थिति में बीजेपी के अंदरूनी हालातों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा कहते हैं कि, सीएम शिवराज सिंह का बयान बड़ा हास्यास्पद लगा, सलूजा ने कहा कि 'सीएम कहते हैं कि, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्दी होगा, ये शब्द कितनी बार कह चुके हैं, मैं समझता हूं कि अब तो यह रिकॉर्ड करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी यह कैसेट हम कई बार सुन चुके हैं, की जल्दी बनेगा, जल्दी बनेगा'.

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, 'सीएम बोले की दिल्ली से चर्चा करके मंत्रिमंडल विस्तार होगा. मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार का अधिकार शिवराज सिंह को है, दिल्ली को कब से अधिकार हो गया. शिवराज सिंह को सीएम बने 3 महीने पूरे हो चुके हैं, 23 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जो व्यक्ति 3 माह में मंत्रिमंडल नहीं बना पाया और अभी भी दिल्ली पर आश्रित है. तो समझा जा सकता है कि, बिकाऊ और टिकाऊ में झगड़ा जारी है. सिंधिया को पार्टी में लेने के बाद झगड़े चल रहे हैं, उसके कारण मंत्रिमंडल नहीं बन पा रहा है'.

भोपाल। शिवराज सरकार बने तीन महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन मंत्रिमंडल का पूर्ण विस्तार नहीं हो पाया है. इसे भाजपा में गहराते राजनीतिक संकट के तौर पर देखा जा रहा है. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है कि, 'सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद से बिकाऊ और टिकाऊ का झगड़ा जारी है. इसलिए मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पा रहा है'. बहरहाल बीजेपी की मजबूरी है, वो मंत्रिमंडल में सीमित लोगों को ही स्थान दे सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद असंतोष बढ़ना लाजमी है.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर तंज

राज्यसभा चुनाव के बाद माना जा रहा था कि, बीजेपी बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार कर लेगी, राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी उठी कि, 25 जून को बीजेपी का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा. चर्चा यह भी थी कि, राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति में किसी दूसरे राज्य के राज्यपाल मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कराएंगे, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार तो दूर 24 जून को जानकारी मिली कि, सीएम शिवराज पारिवारिक कार्यक्रम के तहत 3 दिन के दौरे पर जा रहे हैं और 27 जून को वापस आएंगे.

इन परिस्थितियों से साफ हो गया है कि, अब फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. ऐसी स्थिति में बीजेपी के अंदरूनी हालातों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा कहते हैं कि, सीएम शिवराज सिंह का बयान बड़ा हास्यास्पद लगा, सलूजा ने कहा कि 'सीएम कहते हैं कि, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्दी होगा, ये शब्द कितनी बार कह चुके हैं, मैं समझता हूं कि अब तो यह रिकॉर्ड करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी यह कैसेट हम कई बार सुन चुके हैं, की जल्दी बनेगा, जल्दी बनेगा'.

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, 'सीएम बोले की दिल्ली से चर्चा करके मंत्रिमंडल विस्तार होगा. मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार का अधिकार शिवराज सिंह को है, दिल्ली को कब से अधिकार हो गया. शिवराज सिंह को सीएम बने 3 महीने पूरे हो चुके हैं, 23 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जो व्यक्ति 3 माह में मंत्रिमंडल नहीं बना पाया और अभी भी दिल्ली पर आश्रित है. तो समझा जा सकता है कि, बिकाऊ और टिकाऊ में झगड़ा जारी है. सिंधिया को पार्टी में लेने के बाद झगड़े चल रहे हैं, उसके कारण मंत्रिमंडल नहीं बन पा रहा है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.