ETV Bharat / state

शिवराज ने सवालों पर कांग्रेस का पलटवार, बीजेपी पर लगाया किसानों को ठगने का आरोप - कांग्रेस

शिवराज सिंह चौहान ने कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस का घेराव करने किया था, जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि शिवराज सिंह याद रखे कि 10 दिन में गोद तो भर जाती है, लेकिन बच्चा 9 महीने में ही पैदा होता है.

शिवराज के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 6:45 PM IST

भोपाल। बीजेपी कर्जमाफी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने की लगातार कोशिश कर रही है. हाल ही में शिवराज सिंह ने कर्जमाफी पर बयान दिया जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि शिवराज सिंह को इतना याद रखना चाहिए कि 10 दिन में गोद तो भर जाती है, लेकिन बच्चा 9 महीने में ही पैदा होता है.

शिवराज के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

शिवराज सिंह ने कर्ज माफी पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिन में कर्ज माफी नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. इस हिसाब से तो प्रदेश के मुख्यमंत्री बदल दिए जाने चाहिए थे. शिवराज के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा है कि शिवराज सिंह ने कहा कि 10 दिन में मुख्यमंत्री बदल लेना चाहिए, क्योंकि 100 दिन की सरकार हो गई है. वह शायद भूल गए हैं कि 10 दिन की बजाय 2 घंटे में ही मुख्यमंत्री ने उस फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए थे, जिसमें 56 लाख किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही गई थी.

बीजेपी 15 सालों से किसानों को ठग रही है. सरकार बनने के बाद जब जनता इनके पास पहुंची तो जवाब दिया कि बन गई सत्ता बन गए बाप, अब काहे का कर्जा माफ. शशांक भार्गव ने कहा कि 'मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 15 साल में आपके घर परिवार में बच्चा ना हो रहा हो, तो आप मंदिर, मस्जिद और देवता के पास जाते हो. देवता आशीर्वाद देते हैं कि 10 दिन में बच्चा पैदा हो जाएगा. गोद तो 10 दिन में भर जाती है, लेकिन बच्चा तो 9 महीने में ही पैदा होता है ना.

भोपाल। बीजेपी कर्जमाफी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने की लगातार कोशिश कर रही है. हाल ही में शिवराज सिंह ने कर्जमाफी पर बयान दिया जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि शिवराज सिंह को इतना याद रखना चाहिए कि 10 दिन में गोद तो भर जाती है, लेकिन बच्चा 9 महीने में ही पैदा होता है.

शिवराज के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

शिवराज सिंह ने कर्ज माफी पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिन में कर्ज माफी नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. इस हिसाब से तो प्रदेश के मुख्यमंत्री बदल दिए जाने चाहिए थे. शिवराज के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा है कि शिवराज सिंह ने कहा कि 10 दिन में मुख्यमंत्री बदल लेना चाहिए, क्योंकि 100 दिन की सरकार हो गई है. वह शायद भूल गए हैं कि 10 दिन की बजाय 2 घंटे में ही मुख्यमंत्री ने उस फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए थे, जिसमें 56 लाख किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही गई थी.

बीजेपी 15 सालों से किसानों को ठग रही है. सरकार बनने के बाद जब जनता इनके पास पहुंची तो जवाब दिया कि बन गई सत्ता बन गए बाप, अब काहे का कर्जा माफ. शशांक भार्गव ने कहा कि 'मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 15 साल में आपके घर परिवार में बच्चा ना हो रहा हो, तो आप मंदिर, मस्जिद और देवता के पास जाते हो. देवता आशीर्वाद देते हैं कि 10 दिन में बच्चा पैदा हो जाएगा. गोद तो 10 दिन में भर जाती है, लेकिन बच्चा तो 9 महीने में ही पैदा होता है ना.

Intro:भोपाल। चुनावी मौसम में बीजेपी इन दिनों कर्ज माफी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की कर्जमाफी एक छलावा है। हाल ही में शिवराज सिंह ने दिल्ली में प्रेस वार्ता करके कर्ज माफी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिन में कर्ज माफी नहीं हुई , तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। उस हिसाब से अब तक 10 मुख्यमंत्री बदले जाना था। शिवराज के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा है कि शिवराज सिंह को इतना याद रखना चाहिए कि 10 दिन में गोद तो भर जाती है, लेकिन बच्चा 9 महीने में ही पैदा होता है।


Body:हाल ही में मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का बड़ा वादा किया था और इसी वादे के सहारे कांग्रेस चुनाव जीतकर आज सत्ता हासिल कर चुकी है। राहुल गांधी ने मंच से ऐलान किया था कि अगर 10 दिन में कर्ज माफी नहीं हुई, तो वह मुख्यमंत्री बदल देंगे। राहुल गांधी के कहे अनुसार कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही 2 घंटे के अंदर कर्ज माफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए थे। लेकिन कर्ज माफी की प्रक्रिया आचार संहिता लगने के पहले तक पूरी नहीं हो पाई। हालांकि कमलनाथ सरकार ने 55 लाख किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था जिस में 23लाख 48 हजार किसानों का कर्जा माफ हो चुका है। बाकी किसानों का कर्जा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद माफ किया जाएगा।बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए इसे मुद्दा बना लिया है। बीजेपी नेता कर्ज माफी को छलावा बता रहे हैं।तो शिवराज सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी को मुख्यमंत्री बदले जाने की याद दिला दी। इस मामले में बीजेपी कांग्रेस के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।


Conclusion:शिवराज सिंह के इस बयान पर कांग्रेस के विधायक शशांक शशांक भार्गव ने पलटवार करते हुए कहा है कि शिवराज सिंह ने कहा कि 10 दिन में मुख्यमंत्री बदल लेना चाहिए, क्योंकि 100 दिन की सरकार हो गई है। राहुल गांधी ने ऐसा कहा था कि 10 दिन के अंदर मुख्यमंत्री बदल देंगे, मैं उनके बयान से सहमत हूं। लेकिन शायद वह यह भूल गए कि 10 दिन की बजाय 2 घंटे में मुख्यमंत्री ने उस फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए थे। जिसमें 56 लाख किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही गई थी। मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि आप 15 साल से किसानों को ठग रहे हैं, आपने कहा था कि 15-15 लाख रुपए खाते में आएंगे।आपने कहा था कि 50 हजार तक का किसानों का कर्जा माफ होगा। उसके पहले पटवा जी ने सरकार बनाई और कहा था कि भाजपा जब राज करेगी, तो सारे कर्ज माफ करेगी। इनकी सरकार बनने के बाद जब जनता इनके पास पहुंची तो जवाब दिया कि बन गई सत्ता बन गए बाप, अब काहे का कर्जा माफ। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 15 साल में आपके घर परिवार में बच्चा ना हो रहा हो, तो आप क्या करते हो। आप मंदिर,मस्जिद और देवता के पास जाते हो तो देवता आशीर्वाद देता है कि 10 दिन में बच्चा पैदा हो जाएगा। तो गोद तो 10 दिन में तो भर जाती है, लेकिन बच्चा 9 महीने में ही पैदा होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.