भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में इस वक्त देशभर में वैक्सीनेशन का काम जारी है. कोरोना संक्रमण और कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-19 vaccination) के बीच कांग्रेस ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि सरकार वैक्सीन के मामले में भी फेल हो गई है, जोकि कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा सकता था. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में वैक्सीनेशन को लेकर केवल 4000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैंं, जबकि इसमें 35,000 करोड़ रुपए खर्च होने थे. उन्होंने आगे कहा कि सरकार कोरोना से लड़ाई, वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर सब में फेल हो गई है.
- चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का जवाब
मौजूदा केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रदेश सरकार पर पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अभी तक टीकाकरण में कुल राशि का केवल 14 प्रतिशत ही खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी आगे बहुत टीकाकरण होना है, केंद्र सरकार ने जनता को बड़ा सहारा दिया है, कोरोना जैसी महामारी का मुफ्त में टीका लगना है. उसके लिए केंद्र और राज्य की सरकारों ने जनता को एक बड़ी सौगात दी है.
मंत्री सारंग के आश्वासन के बाद टली हमीदिया डॉक्टरो की हड़ताल
- एमपी में क्या हैं कोरोना के हालात
कोरोना संक्रमण की इस दूसरी जानलेवा लहर में जहां एक ओर प्रदेश के अस्पतालों में व्यवस्था चरमरा गई हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में इस कोरोना की इस लहर में रोजाना हजारों कोरोना केस सामने आ रहे हैं, लिहाजा अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 6,60,712 हो गई है. वहीं, राज्य में शनिवार को 11,598 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कोरोना संक्रमित 90 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,934 हो गया है. आज 4,445 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए. अब तक प्रदेश में 5,51,892 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,02,486 मरीज एक्टिव हैं.