ETV Bharat / state

भोपाल: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया देश के महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ने का आरोप - बंगाल चुनावी हिंसा

बंगाल में हुई चुनावी हिंसा के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी हिंसा के जरिए ध्रुवीकरण का प्रयास करती है. बीजेपी पिछले 25 साल से करते आ रहे हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया मूर्तियां तोड़ने का आरोप
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:59 PM IST

भोपाल। बंगाल में विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जोने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी हिंसा के जरिए ध्रुवीकरण का प्रयास करती है. बीजेपी पिछले 25 साल से करते आ रहे हैं. भाजपा के लोगों ने ही पेरियार की मूर्ति तोड़ी, इन्होंने ही अंबेडकर, गांधी और नेहरू की मूर्तियां तोड़ी हैं. कांग्रेस ने कहा है कि भोपाल में भी चुनाव के समय इनकी यही चेष्टाएं थीं कि यहां से ध्रुवीकरण का संदेश चला जाए. लेकिन सरकार की सतर्कता और सुरक्षा बलों के कारण बीजेपी ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाई.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया मूर्तियां तोड़ने का आरोप

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है, यह भाजपा के पुराने हथकंडे हैं. भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के अंदर की घृणा और देश के महापुरुषों के प्रति नफरत है. क्योंकि उनके बीच इनका इतिहास खड़ा नहीं होता है. इनके पास उनकी टक्कर का कोई महापुरुष नहीं है. यह घृणा को इसी तरह से अभिव्यक्त करते हैं. मूर्तियों को खंडित करते हैं और छुपे हुए रास्तों से गोडसे की मूर्तियां बनाते हैं. निंदा होती है तो उन्हें हटा लेते हैं. गुप्ता का कहना है कि बीजेपी देश और लोकतंत्र के लिए घातक है और समाज के लिए जहर का काम कर रही है.

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो अमित शाह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरते हैं. उनकी रैली एक ऐसी सकरी गली से गुजरी ताकि भीड़ नजर आए. इस तरह भाजपा को अपनी इज्जत बचानी पड़ी. उनकी रैली में बमुश्किल दो हजार लोग भी नहीं थे.

भोपाल। बंगाल में विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जोने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी हिंसा के जरिए ध्रुवीकरण का प्रयास करती है. बीजेपी पिछले 25 साल से करते आ रहे हैं. भाजपा के लोगों ने ही पेरियार की मूर्ति तोड़ी, इन्होंने ही अंबेडकर, गांधी और नेहरू की मूर्तियां तोड़ी हैं. कांग्रेस ने कहा है कि भोपाल में भी चुनाव के समय इनकी यही चेष्टाएं थीं कि यहां से ध्रुवीकरण का संदेश चला जाए. लेकिन सरकार की सतर्कता और सुरक्षा बलों के कारण बीजेपी ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाई.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया मूर्तियां तोड़ने का आरोप

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है, यह भाजपा के पुराने हथकंडे हैं. भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के अंदर की घृणा और देश के महापुरुषों के प्रति नफरत है. क्योंकि उनके बीच इनका इतिहास खड़ा नहीं होता है. इनके पास उनकी टक्कर का कोई महापुरुष नहीं है. यह घृणा को इसी तरह से अभिव्यक्त करते हैं. मूर्तियों को खंडित करते हैं और छुपे हुए रास्तों से गोडसे की मूर्तियां बनाते हैं. निंदा होती है तो उन्हें हटा लेते हैं. गुप्ता का कहना है कि बीजेपी देश और लोकतंत्र के लिए घातक है और समाज के लिए जहर का काम कर रही है.

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो अमित शाह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरते हैं. उनकी रैली एक ऐसी सकरी गली से गुजरी ताकि भीड़ नजर आए. इस तरह भाजपा को अपनी इज्जत बचानी पड़ी. उनकी रैली में बमुश्किल दो हजार लोग भी नहीं थे.

Intro:भोपाल। बंगाल में हुई चुनावी हिंसा को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि यह हिंसा के जरिए ध्रुवीकरण का प्रयास करते हैं। आज बंगाल में विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी और यही काम पिछले 25 साल से करते आ रहे हैं। भाजपा के लोगों ने ही पेरियार की मूर्ति तोड़ी, इन्होंने ही अंबेडकर, गांधी और नेहरू की मूर्तियां तोड़ी। यह इनका पुराना हथकंडा है। कांग्रेस ने कहा है कि भोपाल में भी चुनाव के समय इनकी यही चेष्टाएं थी कि यहां से ध्रुवीकरण का संदेश चला जाए। लेकिन सरकार की सतर्कता और सुरक्षा बलों के चौकन्नेपन के कारण ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाए।


Body:मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है, यह भाजपा के पुराने हथकंडे हैं। किसी तरह से चुनाव हिंसाचार में या उग्र आक्रमकता में परिवर्तित हो जाए। इसी के आधार पर ये ध्रुवीकरण की चेष्टा करते हैं। आज बंगाल में विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी और यही काम पिछले 25 साल से करते आ रहे हैं। भाजपा के लोगों ने ही पेरियार की मूर्ति तोड़ी और अंबेडकर, गांधी और नेहरू की मूर्तियां तोड़ी। यह इनका पुराना हथकंडा है। ये इनके अंदर की घृणा और देश के महापुरुषों के प्रति नफरत है। क्योंकि उनके बीच इनका इतिहास खड़ा नहीं होता है। इनके पास उनकी टक्कर का कोई महापुरुष नहीं है। यह घृणा को इसी तरह से अभिव्यक्त करते हैं। मूर्तियों को खंडित करते हैं और छुपे हुए रास्तों से गोडसे की मूर्तियां बनाते हैं। निंदा होती है तो उन्हें हटा लेते हैं। यह इनकी राजनीति का तरीका है। जिसे लोग धीरे-धीरे समझने लगे हैं। ये घृणित राजनीति है और नफरत पर आधारित है। देश और लोकतंत्र के लिए घातक है और समाज के लिए जहर का काम कर रही है।लेकिन बंगाल में इनके हथकंडे सफल नहीं हो पाएंगे।


Conclusion:वहीं भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भोपाल में चुनाव के समय भी उनकी यही के चेष्टाएँ थी कि यहां से देश में ध्रुवीकरण का संदेश चला जाए। लेकिन सरकार की सतर्कता और सुरक्षाबलों के चौकन्ना पन और सरकार की लोकतंत्र के प्रति उदार सोच के कारण ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाए। हालत यह थी कि जो अमित शाह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरते हैं। उनकी रैली एक ऐसी सकरी गली से गुजरी, ताकि भीड़ नजर आए।इस तरह भाजपा को अपनी इज्जत बचानी पड़ी, उनकी रैली में बमुश्किल दो हजार लोग भी नहीं थे। यह हालात भोपाल ने उनकी कर दी और भोपाल में ही देश को संदेश दिया कि हम तहजीब के साथ हम कौमी एकता और सद्भाव के साथ है। अलगाव की मानसिकता को भोपाल की जनता ने खारिज कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.