भोपाल। बंगाल में विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जोने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी हिंसा के जरिए ध्रुवीकरण का प्रयास करती है. बीजेपी पिछले 25 साल से करते आ रहे हैं. भाजपा के लोगों ने ही पेरियार की मूर्ति तोड़ी, इन्होंने ही अंबेडकर, गांधी और नेहरू की मूर्तियां तोड़ी हैं. कांग्रेस ने कहा है कि भोपाल में भी चुनाव के समय इनकी यही चेष्टाएं थीं कि यहां से ध्रुवीकरण का संदेश चला जाए. लेकिन सरकार की सतर्कता और सुरक्षा बलों के कारण बीजेपी ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाई.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है, यह भाजपा के पुराने हथकंडे हैं. भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के अंदर की घृणा और देश के महापुरुषों के प्रति नफरत है. क्योंकि उनके बीच इनका इतिहास खड़ा नहीं होता है. इनके पास उनकी टक्कर का कोई महापुरुष नहीं है. यह घृणा को इसी तरह से अभिव्यक्त करते हैं. मूर्तियों को खंडित करते हैं और छुपे हुए रास्तों से गोडसे की मूर्तियां बनाते हैं. निंदा होती है तो उन्हें हटा लेते हैं. गुप्ता का कहना है कि बीजेपी देश और लोकतंत्र के लिए घातक है और समाज के लिए जहर का काम कर रही है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो अमित शाह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरते हैं. उनकी रैली एक ऐसी सकरी गली से गुजरी ताकि भीड़ नजर आए. इस तरह भाजपा को अपनी इज्जत बचानी पड़ी. उनकी रैली में बमुश्किल दो हजार लोग भी नहीं थे.