भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच विषयों पर मंत्रियों की समितियां गठित कर दी हैं, जो समस्याओं पर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ बातचीत कर कोरोना कर्फ्यू को लेकर रणनीति बनाएंगे. मेडिकल को ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भविष्य की रणनीति निर्धारण और सुझाव देने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह, विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह नियुक्त किए गए हैं.
टीकाकरण कार्य
लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके, इसके लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह, पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल शामिल है.
कोरोना कर्फ्यू
जिसमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, किसान कृषि मंत्री कमल पटेल, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पंचायत, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप ढंग, राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ शामिल है.
कोविड अनुकूल व्यवहार
आम नागरिकों में कोविड के व्यवहार को सुनिश्चित के लिए प्रचार प्रसार पर्यवेक्षण और जागरूकता के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, वन मंत्री विजय शाह, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया शामिल है.
जन जागरूकता और प्रचार प्रसार
कोरोना के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए जन जागरण और आवश्यक प्रचार प्रसार के लिए भविष्य की रणनीति के लिए आवश्यक सुझाव के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, ऊर्जा मंत्री तोमर, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शामिल है