भोपाल। देश के 7वें और मध्यप्रदेश के चौथे चरण के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो गई. रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय, नगर परिषद, नगर पालिका, ग्राम पंचायत में लोक सूचना की प्रति चस्पा कर दी गई है.
बता दें कि चौथे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग होगी. इसमें 21 देवास (अजा ), 22 उज्जैन ( अजा ), 23 मंदसौर, 24 रतलाम (अजजा ), 25 धार (अजजा), 26 इंदौर, 27 खरगोन (अजजा) और 28 खंडवा शामिल हैं. निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक 29 अप्रैल नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख, 30 अप्रैल नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 2 मई नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख, 19 मई को मतदान और 23 मई 2019 को मतगणना की तारीख निश्चित की गई है. मतदान का समय सुबह 7 से शाम को 6 बजे तक रहेगा.
वहीं मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को 7 संसदीय क्षेत्रों में संपन्न होगा. इसमें से 3 लोकसभा क्षेत्र रीवा, सतना और खजुराहो में 15 से ज्यादा और 31 से कम उम्मीदवार होने से बैलेट यूनिट लगाई जाएगी. 7 संसदीय क्षेत्रों के 15 जिलों के लिए 25 हजार 827 बैलेट यूनिट, 19 हजार 330 कंट्रोल यूनिट और 20 हजार 136 VVPAT का उपयोग किया जाएगा.
आयोग द्वारा मतदान केंद्र पर की गई व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन ड्यूटी के समय आपात स्थिति निर्मित होने की दशा में सुरक्षा और मतदानकर्मियों की चिकित्सा और सुरक्षित निकास के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. पहले चरण के मतदान के दौरान 29 अप्रैल को जबलपुर में एयर एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी.