भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों खाद की किल्लत होने से किसान परेशान हैं, लेकिन सूबे के वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है.
वही वाणिज्य कर मंत्री का कहना है, कि खाद की कमी को लेकर जो भी बातें कही जा रही है यह सब गलत है. उन्होंने मामले को लेकर कल ही बैठक की थी और प्रदेश में पर्याप्त खाद का भंडार उपलब्ध है.
भारत सरकार ने मध्यप्रदेश को मिलने वाले यूरिया में कटौती की है, जिसमें बाढ़ के कारण किसानों को हजारों करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है , लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.