ETV Bharat / state

MP में सिकिल सेल एनीमिया के रोगियों के आंकड़े जुटाए जाएं : राज्यपाल - एमपी में सिकल सेल एनीमिया मोबाइल टेस्टिंग

MP के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट के तहत रोकथाम और नियंत्रण पर चर्चा करते हुए कहा है कि रोग की रोकथाम के प्रयासों की प्रतिमाह समीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि रोकथाम और प्रबंधन के लिए आवश्यक राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आगामी बजट में प्रावधान कराने के प्रयास किए जाएं, साथ ही मोबाइल टेस्टिंग की पहल भी की जानी चाहिए.

Sickle Cell Anemia patient in MP
एमपी में सिकल सेल एनीमिया के रोगी
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सिकल सेल एनीमिया रोग की रोकथाम के लिए सर्वेक्षण कार्य सघन स्तर पर चलाए जाने पर जोर देते हुए कहा, कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों से विभिन्न संस्थाओं द्वारा सिकल सेल एनीमिया की जांच के परिणामों को राज्य स्तर पर संकलित किया जाए. प्रयास हो कि 6 माह में प्रदेश में सिकल सेल रोगी और वाहकों की संख्या का आकलन किया जा सके. राज्यपाल पटेल ने मध्यप्रदेश सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट के तहत रोकथाम और नियंत्रण पर चर्चा करते हुए कहा है, कि सिकल सेल रोग की रोकथाम के प्रयासों की प्रतिमाह समीक्षा की जाए. प्रतिवेदन राजभवन में प्रस्तुत किया जाए, प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के अवसर पर राज्यपाल स्वयं भी स्थिति की समीक्षा करेंगे.

मोबाइल टेस्टिंग की हो पहल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन सबके साथ और प्रयासों से किया जाना चाहिए. रोकथाम और प्रबंधन के एकजुट, समन्वित प्रयासों की महत्ता है. एलोपैथी, आयुर्वेद उपचार पद्धतियों, संस्थाओं, व्यक्ति, समाज और सरकार के समन्वित सहयोग से किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि रोकथाम और प्रबंधन के लिए आवश्यक राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आगामी बजट में प्रावधान कराने के प्रयास किए जाएं. रोग टेस्टिंग के लिए प्राथमिक, सामुदायिक और जिला स्तर पर व्यवस्था के साथ ही मोबाइल टेस्टिंग की पहल भी की जानी चाहिए.

घर बैठे, कम कीमत पर होंगे सिकल सेल मरीजों के ब्लड टेस्ट, होम्योपैथी कालेज के प्रोफेसर ने किया अविष्कार

राज्यपाल ने कहा कि झाबुआ और अलीराजपुर में रोगियों के उपचार प्रयासों में एलोपैथी, आयुर्वेद के उपयोग की सम्भावनाओं को भी तलाशा जाए. उन्होंने उपचार के क्षेत्र में व्यापक शोध और अनुसंधान की जरूरत बताते हुए आयुर्वेद के अपार ज्ञान भण्डार को उजागर करने को कहा है. जड़ी-बूटियों और जनजातीय समुदाय के पारम्परिक ज्ञान को संकलित भी किया जाए. राज्यपाल पटेल ने कहा कि जीवन अमूल्य है, पैसा, साधन नहीं, जीवन रक्षा महत्वपूर्ण है. सिकल सेल एनीमिया हजारों जानों की सुरक्षा और संरक्षण की चिंता और चिंतन का विषय है.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सिकल सेल एनीमिया रोग की रोकथाम के लिए सर्वेक्षण कार्य सघन स्तर पर चलाए जाने पर जोर देते हुए कहा, कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों से विभिन्न संस्थाओं द्वारा सिकल सेल एनीमिया की जांच के परिणामों को राज्य स्तर पर संकलित किया जाए. प्रयास हो कि 6 माह में प्रदेश में सिकल सेल रोगी और वाहकों की संख्या का आकलन किया जा सके. राज्यपाल पटेल ने मध्यप्रदेश सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट के तहत रोकथाम और नियंत्रण पर चर्चा करते हुए कहा है, कि सिकल सेल रोग की रोकथाम के प्रयासों की प्रतिमाह समीक्षा की जाए. प्रतिवेदन राजभवन में प्रस्तुत किया जाए, प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के अवसर पर राज्यपाल स्वयं भी स्थिति की समीक्षा करेंगे.

मोबाइल टेस्टिंग की हो पहल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन सबके साथ और प्रयासों से किया जाना चाहिए. रोकथाम और प्रबंधन के एकजुट, समन्वित प्रयासों की महत्ता है. एलोपैथी, आयुर्वेद उपचार पद्धतियों, संस्थाओं, व्यक्ति, समाज और सरकार के समन्वित सहयोग से किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि रोकथाम और प्रबंधन के लिए आवश्यक राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आगामी बजट में प्रावधान कराने के प्रयास किए जाएं. रोग टेस्टिंग के लिए प्राथमिक, सामुदायिक और जिला स्तर पर व्यवस्था के साथ ही मोबाइल टेस्टिंग की पहल भी की जानी चाहिए.

घर बैठे, कम कीमत पर होंगे सिकल सेल मरीजों के ब्लड टेस्ट, होम्योपैथी कालेज के प्रोफेसर ने किया अविष्कार

राज्यपाल ने कहा कि झाबुआ और अलीराजपुर में रोगियों के उपचार प्रयासों में एलोपैथी, आयुर्वेद के उपयोग की सम्भावनाओं को भी तलाशा जाए. उन्होंने उपचार के क्षेत्र में व्यापक शोध और अनुसंधान की जरूरत बताते हुए आयुर्वेद के अपार ज्ञान भण्डार को उजागर करने को कहा है. जड़ी-बूटियों और जनजातीय समुदाय के पारम्परिक ज्ञान को संकलित भी किया जाए. राज्यपाल पटेल ने कहा कि जीवन अमूल्य है, पैसा, साधन नहीं, जीवन रक्षा महत्वपूर्ण है. सिकल सेल एनीमिया हजारों जानों की सुरक्षा और संरक्षण की चिंता और चिंतन का विषय है.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.