भोपाल। हिमालय में भारी बर्फबारी के बाद पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है, वहीं उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में भी कंपकंपा देने वाली ठंड बढ़ा दी है, जिसने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बैतूल में दर्ज किया गया है, वहीं राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम से ही 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी हवाएं चल रही है. उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ रही है, इसी के चलते वहां से आ रही सर्द हवाओं से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को भी ठंड के तेवर तीखे बने रहने की पूरी संभावना है.
राजधानी में ठंड का आलम यह है कि शुक्रवार शाम 5:30 बजे शहर का तापमान 15.4 डिग्री पर था जो सामान्य के मुकाबले 3.9 डिग्री कम रहा है. लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा है.
राजधानी में 2 दिनों से आसमान तो पूरी तरह से साफ है और धूप भी निकल रही है, लेकिन बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, यही वजह है कि लोगों को घर के अंदर लगातार ठिठुरन का अहसास हो रहा है. वहीं शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी और शासकीय स्कूलों को शनिवार से सुबह 9:30 बजे संचालित करने के निर्देश दे दिए हैं.