ETV Bharat / state

3 दिन बाद प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड, कम होगा न्यूनतम तापमान - मध्य प्रदेश में ठंड

पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार प्रदेश के कई जिलो में रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में और भी गिरावट हो सकती है.

Cold in Madhya Pradesh may increase in 3 days
3 दिन बाद प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:16 PM IST

भोपाल। नवंबर शुरू होते ही मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी थी, पिछले करीब 1 सप्ताह से लगातार प्रदेश के कई जिलो में रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की वहीं अब अधिकतम तापमान भी गिरने लगा हैं. मौसम विभाग की मांने तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में और भीगिरावट हो सकती है.

3 दिन बाद प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड
वर्तमान स्थिति

प्रदेश में मौसम की वर्तमान स्थिति क्या रहेगी इस बारे में मौसम विशेषज्ञ एचएस पांडे ने बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में तापमान गिरा हुआ है. दिन के तापमान में भी सामान्य से 1-2℃ कम दर्ज किया जा रहा है. रात के तापमान में भी गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटों में 9℃ तापमान मंडला, छिंदवाड़ा, रायसेन में दर्ज किया गया है. अगले 3 दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी और तापमान ज्यादा नहीं गिरेगा.

राजधानी के मौसम का हाल

भोपाल में तापमान की बात करें तो रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 12.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. यह इस सीजन में अब तक रात का सबसे कम पारा है. नवंबर के पहले दिन से पड़ रही ठंड दसवें दिन भी बनी रही. आठ साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब रात का तापमान लगातार 10 दिन सामान्य से कम रहा. 1 से 10 नवंबर तक रात का औसत तापमान 13.1 डिग्री रहा.

कुछ दिनों तक जारी रहेगा सिलसिला

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पांच शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा है. शाम होते ही ठंड का बढ़ने का सिलसिला शुरु हो जाता है. हवा का रुख उत्तर-पूर्वी हो रहा है. इस दिशा से सूखी व ठंडी हवा आने से ही पारा तेजी से नीचे आता है. तेज ठंड पड़ने के यही तीन खास कारण हैं. अभी दो-तीन दिन रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बने रहने की संभावना है.

भोपाल। नवंबर शुरू होते ही मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी थी, पिछले करीब 1 सप्ताह से लगातार प्रदेश के कई जिलो में रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की वहीं अब अधिकतम तापमान भी गिरने लगा हैं. मौसम विभाग की मांने तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में और भीगिरावट हो सकती है.

3 दिन बाद प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड
वर्तमान स्थिति

प्रदेश में मौसम की वर्तमान स्थिति क्या रहेगी इस बारे में मौसम विशेषज्ञ एचएस पांडे ने बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में तापमान गिरा हुआ है. दिन के तापमान में भी सामान्य से 1-2℃ कम दर्ज किया जा रहा है. रात के तापमान में भी गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटों में 9℃ तापमान मंडला, छिंदवाड़ा, रायसेन में दर्ज किया गया है. अगले 3 दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी और तापमान ज्यादा नहीं गिरेगा.

राजधानी के मौसम का हाल

भोपाल में तापमान की बात करें तो रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 12.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. यह इस सीजन में अब तक रात का सबसे कम पारा है. नवंबर के पहले दिन से पड़ रही ठंड दसवें दिन भी बनी रही. आठ साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब रात का तापमान लगातार 10 दिन सामान्य से कम रहा. 1 से 10 नवंबर तक रात का औसत तापमान 13.1 डिग्री रहा.

कुछ दिनों तक जारी रहेगा सिलसिला

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पांच शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा है. शाम होते ही ठंड का बढ़ने का सिलसिला शुरु हो जाता है. हवा का रुख उत्तर-पूर्वी हो रहा है. इस दिशा से सूखी व ठंडी हवा आने से ही पारा तेजी से नीचे आता है. तेज ठंड पड़ने के यही तीन खास कारण हैं. अभी दो-तीन दिन रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बने रहने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.