भोपाल। प्रदेश में बायो सीएनजी और ऑर्गेनिक सॉलिड एवं लिक्विड फर्टिलाइजर्स के उत्पादन के लिए योजना बनाई जा रही है. पहले चरण में इसके लिए सालरिया गो-अभयारण्य एवं कामधेनु रायसेन को चुना गया है. यहां भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से प्रोजेक्ट बनाकर उस पर कार्य किया जाएगा. गुजरात में इन दोनों पर ही सफलता पूर्वक कार्य किया जा रहा है. मध्य प्रदेश भी गोबर और पराली से सीएनजी एवं बायो-फर्टिलाइजर्स उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से कार्य करेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर सीएम हाउस में भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
परियोजना संचालित करेंगे, प्रशिक्षण भी देंगे
भारत बायोगैस के भरत पटेल ने कहा कि भारत बायोगैस द्वारा सालरिया गो-अभयारण्य और कामधेनु रायसेन पर बायो सीएनजी एवं बायो सॉलिड तथा लिक्विड फर्टिलाइजर की पूरी योजना बनाई जाएगी. 3 से 5 वर्ष तक उसे चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर प्रारंभिक स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए है.
एमपी में अब गोबर-पराली से CNG और बायो-फर्टिलाइजर बनेगा - भारत बायोगैस
मध्यप्रदेश में अब गोबर और पराली का राज्य में उपयोग कर सीएनजी और बायो फर्टिलाइजर उत्पादन किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर बैठक की है.
भोपाल। प्रदेश में बायो सीएनजी और ऑर्गेनिक सॉलिड एवं लिक्विड फर्टिलाइजर्स के उत्पादन के लिए योजना बनाई जा रही है. पहले चरण में इसके लिए सालरिया गो-अभयारण्य एवं कामधेनु रायसेन को चुना गया है. यहां भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से प्रोजेक्ट बनाकर उस पर कार्य किया जाएगा. गुजरात में इन दोनों पर ही सफलता पूर्वक कार्य किया जा रहा है. मध्य प्रदेश भी गोबर और पराली से सीएनजी एवं बायो-फर्टिलाइजर्स उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से कार्य करेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर सीएम हाउस में भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
परियोजना संचालित करेंगे, प्रशिक्षण भी देंगे
भारत बायोगैस के भरत पटेल ने कहा कि भारत बायोगैस द्वारा सालरिया गो-अभयारण्य और कामधेनु रायसेन पर बायो सीएनजी एवं बायो सॉलिड तथा लिक्विड फर्टिलाइजर की पूरी योजना बनाई जाएगी. 3 से 5 वर्ष तक उसे चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर प्रारंभिक स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए है.