भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए न केवल देश बल्कि प्रदेश और जिला स्तर पर भी काफी सारे प्रयास किेए जा रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को काम पर देना पड़ रहा है, जिसके चलते वो अपने परिजनों से भी नहीं मिल पा रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य अमला कोरोना वायरस के मरीजों के सबसे करीब रहता है जिसके चलते उन्हें भी संक्रमण का खतरा बना रहता है. ऐसे हालत में उनके परिवार तक ये संक्रमण न पहुंचे इसलिए भी डॉक्टर और अन्य कर्मचारी अपने परिवार से नहीं मिल रहे हैं.
वहीं कल जब भोपाल जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया को अपनी ड्यूटी से समय मिला तो वो 5 दिन बाद अपने परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर डेहरिया ने घर के बाहर बैठकर ही अपने परिजनों से बात की. साथ ही संक्रमण उन तक न फैले इसलिए सुरक्षा के सारे पैमाने अपनाते हुए दूर से ही उन्होंने अपने परिवार का हाल जाना.
बता दें कि कोरोना वायरस के लिए बनाये गए कंट्रोल रूम और आइसोलेशन वार्ड में डॉ सुधीर डेहरिया की ड्यूटी रहती है. इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होने के नाते उन पर इस समय सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है, जिसके चलते डॉ को अपने परिवार से मिलने का भी समय नहीं मिल पा रहा है.