ETV Bharat / state

सीएम शिवराज आज महिला स्व-सहायता समूह से करेंगे चर्चा, दोपहर 3 बजे होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा करेंगे, जिसका लाइव प्रसारण फेसबुक पर होगा.

CM will discuss with self-help group
सीएम स्व-सहायता समूह से करेंगे चर्चा
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 8:41 AM IST

भोपाल। स्व-सहायता समूह एक ऐसी समिति है, जो जरूरतमंदों को आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से आजीविका चलाने में मदद करती है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में भी इन्होंने अपनी अहम भूमिका प्रदान की है, जो लगातार जारी है. इसी कड़ी में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय से प्रदेश की महिला स्व-सहायता समूह से चर्चा करेंगे. सदस्यों के साथ यह चर्चा दोपहर 3 बजे से शुरू की जाएगी. यह कार्यक्रम सोशल प्लेटफार्म यानि फेसबुक पर लाइव प्रसारित होगा.

इन बातों पर दिया जायेगा ध्यान

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह स्व-सहायता समूह से मुख्य तौर पर कोरोना वारयस से बचाव और जागरूकता पर विशेष रूप से चर्चा करेंगे, क्योंकि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, उसके मद्देनजर कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

महिलाओं की आत्मनिर्भरता प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. प्रदेश में लगभग 20 हजार से अधिक महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों द्वारा एक करोड़ से ज्यादा मास्क, 90 हजार लीटर सैनिटाइजर, 17 हजार लीटर हैंड वॉश सहित 97 हजार सुरक्षा किट का निर्माण कर गरीब और बेसहारा लोगों को वितरित किये गए हैं.

प्रदेश सरकार की एक ही मंशा है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए. आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए, जिसके उद्देश्य से सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों के ऋण प्रकरणों के ऑनलाइन बैंकों में सम्प्रेषण और स्वीकृति की व्यवस्था की है. इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि वितरण, आपदा राहत निधि वितरण, चक्रीय निधि वितरण सहित बीसी सखी प्रोत्साहन राशि वितरण की भी ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

भोपाल। स्व-सहायता समूह एक ऐसी समिति है, जो जरूरतमंदों को आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से आजीविका चलाने में मदद करती है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में भी इन्होंने अपनी अहम भूमिका प्रदान की है, जो लगातार जारी है. इसी कड़ी में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय से प्रदेश की महिला स्व-सहायता समूह से चर्चा करेंगे. सदस्यों के साथ यह चर्चा दोपहर 3 बजे से शुरू की जाएगी. यह कार्यक्रम सोशल प्लेटफार्म यानि फेसबुक पर लाइव प्रसारित होगा.

इन बातों पर दिया जायेगा ध्यान

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह स्व-सहायता समूह से मुख्य तौर पर कोरोना वारयस से बचाव और जागरूकता पर विशेष रूप से चर्चा करेंगे, क्योंकि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, उसके मद्देनजर कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

महिलाओं की आत्मनिर्भरता प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. प्रदेश में लगभग 20 हजार से अधिक महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों द्वारा एक करोड़ से ज्यादा मास्क, 90 हजार लीटर सैनिटाइजर, 17 हजार लीटर हैंड वॉश सहित 97 हजार सुरक्षा किट का निर्माण कर गरीब और बेसहारा लोगों को वितरित किये गए हैं.

प्रदेश सरकार की एक ही मंशा है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए. आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए, जिसके उद्देश्य से सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों के ऋण प्रकरणों के ऑनलाइन बैंकों में सम्प्रेषण और स्वीकृति की व्यवस्था की है. इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि वितरण, आपदा राहत निधि वितरण, चक्रीय निधि वितरण सहित बीसी सखी प्रोत्साहन राशि वितरण की भी ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.