ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन से की मुलाकात, निवेश पर हुई पॉजीटिव बात - bhopal latest news

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन से मुलाकात की, जिसमें इन्दौर-दुबई एमीरेट्स फ्लाइट शुरू करने के बारे में चर्चा की गई.

सीएम कमलनाथ का दुबई दौरा
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 3:30 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ दुबई दौरे पर हैं. अमीरात मुख्यालय में सीएम कमलनाथ ने एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव एचएच शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से मुलाकात की. इन्दौर-दुबई एमीरेट्स फ्लाइट शुरू करने और मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर सीएम कमलनाथ की एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन से चर्चा हुई.

cm-shri-kamal-nath-met-chairman-of-emirates-airline-and-group-at-the-emirates-hq-in-dubai
सीएम कमलनाथ का दुबई दौरा

मुख्यमंत्री कमलनाथ एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होने के लिए दुबई दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री आज शाम को जुमेराह एमीरेटस टॉवर में एशियन बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ यूएई की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री और एक्सपो 2020 दुबई ब्यूरो की महानिदेशक एचई रीम इब्राहिम अल हाशिमी, मशरिक बैंक के सीईओ एच.ई. अब्दुल अजीज अल गुरैर और डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ एचई सुल्तान अहमद बिन सुलायेम से भी वन-टू-वन चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री फ्रेंड्स आफ एमपी, यूएई सहित आधा दर्जन प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे.

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ दुबई दौरे पर हैं. अमीरात मुख्यालय में सीएम कमलनाथ ने एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव एचएच शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से मुलाकात की. इन्दौर-दुबई एमीरेट्स फ्लाइट शुरू करने और मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर सीएम कमलनाथ की एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन से चर्चा हुई.

cm-shri-kamal-nath-met-chairman-of-emirates-airline-and-group-at-the-emirates-hq-in-dubai
सीएम कमलनाथ का दुबई दौरा

मुख्यमंत्री कमलनाथ एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होने के लिए दुबई दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री आज शाम को जुमेराह एमीरेटस टॉवर में एशियन बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ यूएई की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री और एक्सपो 2020 दुबई ब्यूरो की महानिदेशक एचई रीम इब्राहिम अल हाशिमी, मशरिक बैंक के सीईओ एच.ई. अब्दुल अजीज अल गुरैर और डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ एचई सुल्तान अहमद बिन सुलायेम से भी वन-टू-वन चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री फ्रेंड्स आफ एमपी, यूएई सहित आधा दर्जन प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे.

Intro:Body:

CM Shri Kamal Nath met Chairman OF  Emirates Airline


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.