भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते एक हफ्ते से बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों पर कहर बरपा है, इससे खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं है. अब आज मंगलवार को ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई क्षेत्रों के प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे. सीएम ऑफिस से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे हेलिकॉप्टर से सुबह 12 बजे बीना हेलिपेड पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से वे प्रभावित गांव जाएंगे.
सीएम सदन में नुकसान फसलों का मुद्दा उठा सकते हैं: सीएम शिवराज मंगलवार को विदिशा, सागर, बीना पहुंचेंगे. यहां कई गांव का दौरा कर ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का अवलोकन करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम शिवराज बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर विधानसभा में भी वक्तव्य दे सकते हैं, वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र आज मंगलवार को भी हंगामेदार हो सकता है. विपक्ष एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर विधानसभा में सरकार को घेरेगी.
19 विधायक ध्यान आकर्षण करेंगे: विधानसभा में बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए करीब 22 घंटों का समय निर्धारित किया गया है, इसके अलावा आज विधानसभा में 19 ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं. इसमें बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया प्रदेश में कुत्तों के काटने की घटनाओं का मुद्दा नगरीय प्रशासन मंत्री के सामने रखेंगे, वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ अकील प्रदेश वक्फ बोर्ड की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का मुद्दा भी सदन में उठाएंगे. विधानसभा में कांग्रेस विधायक केपी सिंह शिवपुरी केन्द्रीय सहकारी बैंक में अनियमितता का मुद्दा सरकार के सामने उठाएगी. प्रदीप लारिया नरयावली क्षेत्र के गांवों में पेयजल संकट से उत्पन्न स्थिति का सरकार के सामने ध्यान आकर्षण कराएंगे.