ETV Bharat / state

Ladli Behna Yojana: अचानक उमा भारती घर क्यों पहुंचे शिवराज, जानें क्या है पूरा मामला

शनिवार को प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपए डाले जाएंगे. इसकी शुरुआत से पहले सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से आशिर्वाद लिया.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 5:33 PM IST

भोपाल। लाडली बहना की शुरुआत से पहले सीएम शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सबसे पहली लाडली बहना मैं. आज यानि शनिवार को लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं के खाते में योजना की पहली किस्त 1 हजार रुपए डाले जाएंगे. सीएम शिवराज जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे.

  • आज का दिन मेरी "लाड़ली बहनों" का दिन है...

    इस ऐतिहासिक दिन पर मैंने अपनी आदरणीय दीदी @umasribharti जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं। pic.twitter.com/p3FcW20MAy

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM ने कहा आज हर्ष का दिन: सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत अहम दिन, नारी वो वरदान है जिसके बिना दुनिया नहीं चल सकती, सरकार लगातार बेटियों की चिंता कर रही है, हमने बेटियों के विवाह की योजना बनाई, बेटी पैदा हो तो वो बोझ न लगे, इसलिए लाडली लक्ष्मी योजना बनाई, 2012 में लिंगानुपात 912 था. अब बढ़कर 956 हो गया, 56 प्रतिशत महिलाएं लोकल बॉडीज में चुनकर आईं, पुलिस और शिक्षक जैसी नौकरियों में आरक्षण दिया, रजिस्ट्री शुल्क में छूट दी, आज नारी विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ रही है.

सीएम ने कहा कि बहन छोटे मोटी जरूरतों में असहाय न हो, उनको जरूरत के लिए हाथ नहीं फैलाना पढ़ेगा. सीएम शिवराज ने कहा कि आज मुझे लगता है मेरा मुख्यमंत्री बनना साकार हो गया, आज मेरे लिए आनंद का दिन है. 1 करोड़ 25 लाख बहनों ने आवेदन दिया है.1 करोड़ 20 लाख का डीबीटी हो चुका है. 5 लाख अभी रह गई हैं. हो सकता है अभी कुछ महिलाओं के खाते में राशि न आए लेकिन सभी तकनीकी दिक्कतें दूर करने के बाद उनको भी राशि मिलेगी.

Also Read

उमा भारती से लिया आशीर्वाद: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमा भारती के कहने पर मध्यप्रदेश में नई शराब नीति लाए और उमा भारती के कहने पर उन्होंने संशोधन भी किए. जिसके बाद उमा की नाराजगी खत्म हुई और उमा ने सीएम शिवराज की जमकर तारीफ भी की. शनिवार को फिर लाडली बहना योजना के शुभारंभ के मौके पर सीएम सीधे उमा भारती के घर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया.

भोपाल। लाडली बहना की शुरुआत से पहले सीएम शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सबसे पहली लाडली बहना मैं. आज यानि शनिवार को लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं के खाते में योजना की पहली किस्त 1 हजार रुपए डाले जाएंगे. सीएम शिवराज जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे.

  • आज का दिन मेरी "लाड़ली बहनों" का दिन है...

    इस ऐतिहासिक दिन पर मैंने अपनी आदरणीय दीदी @umasribharti जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं। pic.twitter.com/p3FcW20MAy

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM ने कहा आज हर्ष का दिन: सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत अहम दिन, नारी वो वरदान है जिसके बिना दुनिया नहीं चल सकती, सरकार लगातार बेटियों की चिंता कर रही है, हमने बेटियों के विवाह की योजना बनाई, बेटी पैदा हो तो वो बोझ न लगे, इसलिए लाडली लक्ष्मी योजना बनाई, 2012 में लिंगानुपात 912 था. अब बढ़कर 956 हो गया, 56 प्रतिशत महिलाएं लोकल बॉडीज में चुनकर आईं, पुलिस और शिक्षक जैसी नौकरियों में आरक्षण दिया, रजिस्ट्री शुल्क में छूट दी, आज नारी विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ रही है.

सीएम ने कहा कि बहन छोटे मोटी जरूरतों में असहाय न हो, उनको जरूरत के लिए हाथ नहीं फैलाना पढ़ेगा. सीएम शिवराज ने कहा कि आज मुझे लगता है मेरा मुख्यमंत्री बनना साकार हो गया, आज मेरे लिए आनंद का दिन है. 1 करोड़ 25 लाख बहनों ने आवेदन दिया है.1 करोड़ 20 लाख का डीबीटी हो चुका है. 5 लाख अभी रह गई हैं. हो सकता है अभी कुछ महिलाओं के खाते में राशि न आए लेकिन सभी तकनीकी दिक्कतें दूर करने के बाद उनको भी राशि मिलेगी.

Also Read

उमा भारती से लिया आशीर्वाद: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमा भारती के कहने पर मध्यप्रदेश में नई शराब नीति लाए और उमा भारती के कहने पर उन्होंने संशोधन भी किए. जिसके बाद उमा की नाराजगी खत्म हुई और उमा ने सीएम शिवराज की जमकर तारीफ भी की. शनिवार को फिर लाडली बहना योजना के शुभारंभ के मौके पर सीएम सीधे उमा भारती के घर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया.

Last Updated : Jun 10, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.