भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ की लीडरशिप में कोई दम नहीं. सोशल मीडिया व पोस्टर में फोटो लगाने को लेकर कांग्रेस में आपस में लट्ठमलट्ठा हो रहा है. कांग्रेस व बीजेपी के बीच तुलना हो ही नहीं सकती. बीजेपी एक परिवार की तरह काम करती है. बीजेपी में अनुशासन चलता है. जबकि कांग्रेस में आपस में ही मनमुटाव व्यापक स्तर पर है. मध्यप्रदेश कांग्रेस में ये हालात और भी खराब हैं.
कमलनाथ के बयान पर कसा तंज : सीएम शिवराज ने कमलनाथ द्वारा उनको खोटा चेहरा बताने वाले बयान पर भी जवाब दिया. सीएम शिवराज ने कमलनाथ की लीडरशिप पर उनकी ही पार्टी के नेता सवाल उठाते हैं. वहीं बीजेपी में सब एक रहते हैं. कहीं भी चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार में जाते हैं. हम सब कार्यकर्ता काम में लगते हैं. वह खुद उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात भी गए. जहां चुनाव हुए, हम वहां गए. यह भारतीय जनता पार्टी की परंपरा है. वहीं कांग्रेस नेताओं में टांग खींचने की प्रतियोगिता होती है.
-
शिवराज जी आपने मध्य प्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया है। आपके इस घोटालाराज ने मध्य प्रदेश के नौजवानों की पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है। मध्य प्रदेश के बेरोजगार नौजवान आपसे जानना चाहते हैं कि
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
*️⃣आपकी सरकार ने पटवारी भर्ती घोटाला क्यों किया?
*️⃣आपकी सरकार ने आरक्षक भर्ती घोटाला…
">शिवराज जी आपने मध्य प्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया है। आपके इस घोटालाराज ने मध्य प्रदेश के नौजवानों की पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है। मध्य प्रदेश के बेरोजगार नौजवान आपसे जानना चाहते हैं कि
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 16, 2023
*️⃣आपकी सरकार ने पटवारी भर्ती घोटाला क्यों किया?
*️⃣आपकी सरकार ने आरक्षक भर्ती घोटाला…शिवराज जी आपने मध्य प्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया है। आपके इस घोटालाराज ने मध्य प्रदेश के नौजवानों की पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है। मध्य प्रदेश के बेरोजगार नौजवान आपसे जानना चाहते हैं कि
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 16, 2023
*️⃣आपकी सरकार ने पटवारी भर्ती घोटाला क्यों किया?
*️⃣आपकी सरकार ने आरक्षक भर्ती घोटाला…
ये खबरें भी पढ़ें...
|
कांग्रेस की बीजेपी से कोई तुलना नहीं : सीएम शिवराज ने कहा कि ये कांग्रेसी बाहर से क्या किसी दल के नेता को बुलाएंगे. यहां तो घर वाले ही आपस में लड़ रहे हैं. लट्ठमलट्ठा मचा हुआ है कांग्रेस में. वहीं कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में दिग्विजय सिंह का पोस्ट में फोटो नहीं होने पर भी सीएम शिवराज ने चुटकी लेते हुए कहा कि किसका फोटो लगे, किसका फोटो नहीं लगे और इस चक्कर में घर वाले ही प्रचार नहीं कर रहे तो बाहर वाले क्या प्रचार करेंगे. जबकि भारतीय जनता पार्टी एकजुट है. एमपी में प्रधानमंत्री आ रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह यहां आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां आ रहे हैं.