भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में लौटे साढे़ चार लाख मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने नई योजना 'कोई नहीं रहेगा बेरोजगार सबको मिलेगा रोजगार' लागू करने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाकर काम दिलवाया जाएगा. अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री कुछ मजदूरों को जॉब कार्ड देकर करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम प्रशासन समितियों के प्रधानों से भी चर्चा करेंगे और बताएंगे कि गांव में कोरोना को फैलने से कैसे रोका जाए. मुख्यमंत्री सरपंचों से चर्चा के दौरान उन्हें गांव में किस तरह इस महामारी को फैलने से रोकना है और किन बातों का ध्यान रखना है, इस संबंध में चर्चा करेंगे. साथ ही मनरेगा के तहत किए जाने वाले कामों के बारे में भी उन्हें बताया जाएगा.
लॉक डाउन में चार लाख 82 हजार मजदूर लौटे घर
लॉक डाउन के दौरान मध्य प्रदेश में 4 लाख 82 हजार मजदूरों की घर वापसी हुई है. इसमें 1 लाख 44 हजार मजदूर ट्रेन और 3 लाख 38 हजार बसों के माध्यम से वापस आए हैं. इसी तरह पैदल भी बड़ी संख्या में मजदूर वापस आ रहे हैं. वापस लौटे इन मजदूरों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाकर काम उपलब्ध कराया जाएगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मंदिर तालाब, मंदिर में उद्यान, मंदिर में गौशाला और गांव में जल संरचनाएं बनाने से जुड़े कामों की रूपरेखा तैयार की है.