ETV Bharat / state

कृषि बिल को लेकर बोले CM शिवराज, कुछ लोग कर रहे भ्रम फैलाने का काम - एमपी में बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य

कृषि सुधार विधेयक को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. वहीं इस पर सीएम शिवराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एमएसपी खत्म करने की जो क्रांति देशभर में चल रही है, उसे खत्म करने में काफी हद तक मदद मिलेगी.

BHOPAL
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:04 AM IST

भोपाल। कृषि सुधार विधेयक को लेकर संसद से सड़क तक घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खत्म करने का आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी (Minnimum Support Price) में बढ़ोतरी की घोषणा करके विपक्ष को कटघरे में खड़ा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में रबी सीजन की फसलों की एमएसपी के मसौदे पर मोहर लगा दी गई है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

समिति द्वारा किए गए फैसले की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा लोकसभा में भी दे दी गई है और नए रेट भी जारी कर दिए गए हैं. इसमें पिछले वर्ष की अपेक्षा एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है. एमएसपी जारी होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान लगातार कुछ लोगों के द्वारा इस बिल को लेकर भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा था.

संसद में विपक्षी नेताओं के विरोध के बीच सरकार का ये फैसला आया है. इससे एमएसपी खत्म करने की जो क्रांति देशभर में चल रही है, उसे खत्म करने में काफी हद तक मदद मिलेगी. रबी फसलों की एमएसपी जारी होने के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि किसानों को समर्थ बनाने के संकल्प का प्रभाव दिखाई दे रहा है. एमएसपी (Minnimum Support Price) में वृद्धि और किसान कल्याण के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों का लाभ मिल रहा है. सशक्त किसान से सशक्त देश के धैर्य की प्राप्ति के लिए देश के प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में एमएसपी (Minnimum Support Price) को निरंतर बढ़ाने का प्रयास किया है. वर्ष 2014-15 में जो गेहूं की एमएसपी 1400 रुपए प्रति क्विंटल हुआ करती थी, वो आज 37.5 प्रतिशत बढ़कर 1975 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में और देश में खरीदी बढ़ी है और किसान की समृद्धि भी लगातार बढ़ रही है. देश के सभी अन्नदाता प्रधानमंत्री के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने किसानों के हित की रक्षा के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से कृषि को जोड़कर अभिनव प्रयास किया है. किसान और पशुपालक इस परिवर्तन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, ये परिवर्तन उनके सुखद और समृद्ध भविष्य का निर्माण करेगा.

रबी फसलों के समर्थन मूल्य इस प्रकार से रखे गए हैं-

  • गेहूं- वर्ष 2019-20 में 1925 रुपए, वर्ष 2020-21 में 1975 रुपए, इसमें कुल 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
  • जौं- वर्ष 2019-20 में 1525 रुपए, वर्ष 2020-21 में 1600 रुपए, इसमें 75 रुपए की वृद्धि की गई है.
  • चना- वर्ष 2019-20 में 4875 रुपए, वर्ष 2020-21 में 5100 रुपए, इसमें कुल 225 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
  • मसूर- वर्ष 2019-20 में 4800 रुपए, वर्ष 2020-21 में 5100 रुपए, इसमें कुल 300 रुपए की वृद्धि की गई है.
  • सरसों- वर्ष 2019-20 में 4425 रुपए, वर्ष- 2020-21 में 4650 रुपए, इसमें कुल 225 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
  • कुसुम- वर्ष 2019-20 में 5215 रुपए, वर्ष 2020-21 में 5327 रुपए, इसमें कुल 112 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

भोपाल। कृषि सुधार विधेयक को लेकर संसद से सड़क तक घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खत्म करने का आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी (Minnimum Support Price) में बढ़ोतरी की घोषणा करके विपक्ष को कटघरे में खड़ा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में रबी सीजन की फसलों की एमएसपी के मसौदे पर मोहर लगा दी गई है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

समिति द्वारा किए गए फैसले की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा लोकसभा में भी दे दी गई है और नए रेट भी जारी कर दिए गए हैं. इसमें पिछले वर्ष की अपेक्षा एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है. एमएसपी जारी होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान लगातार कुछ लोगों के द्वारा इस बिल को लेकर भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा था.

संसद में विपक्षी नेताओं के विरोध के बीच सरकार का ये फैसला आया है. इससे एमएसपी खत्म करने की जो क्रांति देशभर में चल रही है, उसे खत्म करने में काफी हद तक मदद मिलेगी. रबी फसलों की एमएसपी जारी होने के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि किसानों को समर्थ बनाने के संकल्प का प्रभाव दिखाई दे रहा है. एमएसपी (Minnimum Support Price) में वृद्धि और किसान कल्याण के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों का लाभ मिल रहा है. सशक्त किसान से सशक्त देश के धैर्य की प्राप्ति के लिए देश के प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में एमएसपी (Minnimum Support Price) को निरंतर बढ़ाने का प्रयास किया है. वर्ष 2014-15 में जो गेहूं की एमएसपी 1400 रुपए प्रति क्विंटल हुआ करती थी, वो आज 37.5 प्रतिशत बढ़कर 1975 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में और देश में खरीदी बढ़ी है और किसान की समृद्धि भी लगातार बढ़ रही है. देश के सभी अन्नदाता प्रधानमंत्री के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने किसानों के हित की रक्षा के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से कृषि को जोड़कर अभिनव प्रयास किया है. किसान और पशुपालक इस परिवर्तन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, ये परिवर्तन उनके सुखद और समृद्ध भविष्य का निर्माण करेगा.

रबी फसलों के समर्थन मूल्य इस प्रकार से रखे गए हैं-

  • गेहूं- वर्ष 2019-20 में 1925 रुपए, वर्ष 2020-21 में 1975 रुपए, इसमें कुल 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
  • जौं- वर्ष 2019-20 में 1525 रुपए, वर्ष 2020-21 में 1600 रुपए, इसमें 75 रुपए की वृद्धि की गई है.
  • चना- वर्ष 2019-20 में 4875 रुपए, वर्ष 2020-21 में 5100 रुपए, इसमें कुल 225 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
  • मसूर- वर्ष 2019-20 में 4800 रुपए, वर्ष 2020-21 में 5100 रुपए, इसमें कुल 300 रुपए की वृद्धि की गई है.
  • सरसों- वर्ष 2019-20 में 4425 रुपए, वर्ष- 2020-21 में 4650 रुपए, इसमें कुल 225 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
  • कुसुम- वर्ष 2019-20 में 5215 रुपए, वर्ष 2020-21 में 5327 रुपए, इसमें कुल 112 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.