भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश की जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने इस महामारी के खिलाफ प्रदेश सरकार की तरफ से लिए गए तमाम फैसलों की भी जानकारी दी. सीएम शिवराज ने कहा कि 'जिस समय वो सत्ता में लौटे प्रदेश की स्थिति अच्छी नही थी और इस जंग में लड़ने के लिए न ही उनके पास पर्याप्त साधन थे, लेकिन अब स्थिति में सुधार है और कोरोना से संक्रमित हुआ लोगों की जांच भी हो पा रही है'
सीएम का कहना है कि, कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ने के लिए प्रशासन ने कोई भी कसर नही छोड़ी है और इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है, अब एक पूरा सिस्टम तैयार कर लिया गया है. बता दें, प्रदेश में अब तक 1310 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें 69 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.