भोपाल। मध्य प्रदेश के 12 जिलों के 411 से ज्यादा गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. अब तक 7000 से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है. साथ ही उन्हें बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी.
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर बताया कि आज सवेरे उन्होंने प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति की पूरी जानकारी दी. रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा. नरेला गांव में फंसे सीहोर जिले के पांचों लोगों को रात ढाई बजे सुरक्षित निकाला गया. बालाघाट जिले के एक गांव में फंसे तीन लोगों को भी एयरलिफ्ट कर लिया गया है.
-
मैंने आज प्रात: काल माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से चर्चा कर पूरी स्थिति की जानकारी दी है। उनका स्नेहपूर्ण समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। रात को मैंने सेना के 5 हेलिकॉप्टर मांगे थे, तीन टेकऑफ कर चुके हैं और 2 और की तैयारी है। इससे बचाव कार्य में तेजी आयेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैंने आज प्रात: काल माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से चर्चा कर पूरी स्थिति की जानकारी दी है। उनका स्नेहपूर्ण समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। रात को मैंने सेना के 5 हेलिकॉप्टर मांगे थे, तीन टेकऑफ कर चुके हैं और 2 और की तैयारी है। इससे बचाव कार्य में तेजी आयेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2020मैंने आज प्रात: काल माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से चर्चा कर पूरी स्थिति की जानकारी दी है। उनका स्नेहपूर्ण समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। रात को मैंने सेना के 5 हेलिकॉप्टर मांगे थे, तीन टेकऑफ कर चुके हैं और 2 और की तैयारी है। इससे बचाव कार्य में तेजी आयेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2020
साथ ही सीएम ने बताया कि बांध से भी पानी का डिस्चार्ज कम किया है, लेकिन अभी भी बारिश की संभावना है. सीएम ने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि प्रशासन जिन गांवों से निकलने का आग्रह कर रहा है, वहां जिद न करें. यथासंभव सरकार राहत शिविरों में सारी व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है.