भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में एक किसान के आत्महत्या करने का मामले में जहां एक ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर ट्वीट वार किया था. वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
दरअसल पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि प्रदेश के बड़े हिस्से में सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है और अब अतिवर्षा एवं बाढ़ से भी करीब 15 लाख हेक्टेयर फसल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में खराब हुई है. इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री घूम- घूमकर निरीक्षण कर सिर्फ कोरे आश्वासन थमा रहे हैं, जबकि राहत नहीं दे रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि लोगों को आज तात्कालिक राहत की आवश्यकता है. लेकिन संकट की इस घड़ी में भी कोरे व झूठे भाषण परोसे जा रहे हैं.
इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'क्या ‘झूठ और भ्रम’ ही कांग्रेस की ‘राजनीति’ है ? लंबे समय से बीमार बाबूलाल जी के कई ऑपरेशन हुए और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. उनकी परिस्थिति में ना कोई कर्ज था ना फसल खराब हुई थी. उनकी मृत्यु पर आपकी यह संवेदनहीन राजनीति क्या आपको शोभा देती है' ?
दरअसल सीहोर के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी जिसके बाद से लगातार विपक्ष सरकार पर कर्ज के चलते किसान की आत्महत्या का आरोप लगा रहा था. जिसके बाद अब सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार किया है. लिहाजा प्रदेश में एक बार फिर किसानों की मौत पर राजनीति शुरू हो गई है.