ETV Bharat / state

कमलनाथ के ट्वीट पर CM शिवराज का पलटवार, कहा- क्या ‘झूठ और भ्रम’ही कांग्रेस की ‘राजनीति’?

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 10:58 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में एक किसान के आत्महत्या करने के मामले में जहां एक ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर ट्वीट वार किया था. वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके ट्वीट पर पलटवार किया है.

Shivraj-Kamal Nath
शिवराज-कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में एक किसान के आत्महत्या करने का मामले में जहां एक ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर ट्वीट वार किया था. वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

CM
CM शिवराज सिंह का ट्वीट

दरअसल पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि प्रदेश के बड़े हिस्से में सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है और अब अतिवर्षा एवं बाढ़ से भी करीब 15 लाख हेक्टेयर फसल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में खराब हुई है. इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री घूम- घूमकर निरीक्षण कर सिर्फ कोरे आश्वासन थमा रहे हैं, जबकि राहत नहीं दे रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि लोगों को आज तात्कालिक राहत की आवश्यकता है. लेकिन संकट की इस घड़ी में भी कोरे व झूठे भाषण परोसे जा रहे हैं.

मृतक का बेटा

इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'क्या ‘झूठ और भ्रम’ ही कांग्रेस की ‘राजनीति’ है ? लंबे समय से बीमार बाबूलाल जी के कई ऑपरेशन हुए और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. उनकी परिस्थिति में ना कोई कर्ज था ना फसल खराब हुई थी. उनकी मृत्यु पर आपकी यह संवेदनहीन राजनीति क्या आपको शोभा देती है' ?

shivraj
कमलनाथ का ट्वीट

दरअसल सीहोर के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी जिसके बाद से लगातार विपक्ष सरकार पर कर्ज के चलते किसान की आत्महत्या का आरोप लगा रहा था. जिसके बाद अब सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार किया है. लिहाजा प्रदेश में एक बार फिर किसानों की मौत पर राजनीति शुरू हो गई है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में एक किसान के आत्महत्या करने का मामले में जहां एक ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर ट्वीट वार किया था. वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

CM
CM शिवराज सिंह का ट्वीट

दरअसल पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि प्रदेश के बड़े हिस्से में सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है और अब अतिवर्षा एवं बाढ़ से भी करीब 15 लाख हेक्टेयर फसल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में खराब हुई है. इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री घूम- घूमकर निरीक्षण कर सिर्फ कोरे आश्वासन थमा रहे हैं, जबकि राहत नहीं दे रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि लोगों को आज तात्कालिक राहत की आवश्यकता है. लेकिन संकट की इस घड़ी में भी कोरे व झूठे भाषण परोसे जा रहे हैं.

मृतक का बेटा

इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'क्या ‘झूठ और भ्रम’ ही कांग्रेस की ‘राजनीति’ है ? लंबे समय से बीमार बाबूलाल जी के कई ऑपरेशन हुए और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. उनकी परिस्थिति में ना कोई कर्ज था ना फसल खराब हुई थी. उनकी मृत्यु पर आपकी यह संवेदनहीन राजनीति क्या आपको शोभा देती है' ?

shivraj
कमलनाथ का ट्वीट

दरअसल सीहोर के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी जिसके बाद से लगातार विपक्ष सरकार पर कर्ज के चलते किसान की आत्महत्या का आरोप लगा रहा था. जिसके बाद अब सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार किया है. लिहाजा प्रदेश में एक बार फिर किसानों की मौत पर राजनीति शुरू हो गई है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.