भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ के उस बयान पर जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था यदि हिम्मत है तो श्मशान घाट का रिकॉर्ड उजागर करें. मुख्यमंत्री ने हमला बोलते हुए कमलनाथ से कहा की 'आप मुख्यमंत्री रहे हो केंद्रीय मंत्री रहे हो उसके बाद भी यह घटिया व्यवहार. सीएम ने कहा कि आप यहीं नहीं रुके आप प्रदेश से हैं, हम दिन रात संघर्ष कर जनता को इस त्रासदी से निकालने में लगे हैं, लेकिन आप संकट में राजनीति का अवसर खोज रहे हो.'
सीएम शिवराज का कमलनाथ पर हमला
सीएम ने कहा कि क्या यह राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में नहीं हुआ. क्या दुनिया के बाकी देशों में नहीं हो रही मौत. उन्होंने कहा कि एक-एक मौत मेरे दिल पर बोझ है. प्रत्येक परिवार की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आप आग लगा दो जैसे बयान दे रहे हैं. क्या मौत आपको व्यथित नहीं करतीं. यह विकृत मानसिकता है घटिया सोच है. सीएम ने कांग्रेस हाईकमान से पूछा कि क्या ऐसे बयान देने वाले नेता पर कोई कार्रवाई करेंगे.
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखे तीन पत्र, रखी ये मांग
पूर्व सीएम ने कही थी ये बात
मुख्यमंत्री ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'कमलनाथ जी आपको कहते हुए लज्जा भी नहीं आई. इस तरह की सोच की कड़ी निंदा करता हूं. हालांकि कमलनाथ ने कल अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री से जवाब मांगा कि यदि उनमें साहस है, तो वह प्रदेश में कब्रिस्तान और मुक्तिधाम के रिकार्डों को उजागर कर दें, जिसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इस पर मुख्यमंत्री ने उन पर एक के बाद एक हमला बोला.