भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 18 विपक्षी दलों के साथ बैठक ली, जिसमें 2024 के चुनाव के साथ-साथ बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की रणनीति तैयार की गई. इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी पर तंज कसा, सीएम ने कहा, 'आज कल मैडम को विपक्षीय एकता याद याद आ रही है, जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है न अस्तित्व है, न विचारधारा है. कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नहीं पा रही है, कांग्रेस के पास है क्या?
शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, ट्विटर पर लिखा- जल्द ही पूरे देश में डूबने वाली है भाजपा की नाव
'खाने को नहीं है दाने'
सीएम ने कहा कि परिवार के मोह में अंधी कांग्रेस दिशा भ्रष्ट हो गई है. कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है जो, खुद तो डूबेगी जो उसमे बैठेगा वो भी डूबेगा. हम तो डूबे है सनम, तुम्हे भी ले डूबेंगे!
कांग्रेस डूबता हुआ जहाज
दरअसल, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर है. खासतौर से सोनिया गांधी भी एक्टिव दिखाई दे रही हैं, और सभी विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी खिलाफ माहौल बना रहे हैं. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया है.