ETV Bharat / state

'महाराज' से मिले सीएम शिवराज, आज हो सकता है कैबिनेट विस्तार - bhopal news

मंगलवार को मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सोमवार को दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं.

CM Shivraj meets Scindia
सीएम शिवराज और सिंधिया की मुलाकात
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 1:16 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर स्थितियां साफ होती दिखाई दे रहीं हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दोपहर में नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और उसके संभावित नामों को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद मंगलवार को प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

  • आज नई दिल्ली में @BJP4India के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री @JM_Scindia से भेंट कर बधाई दी!

    उन्होंने #COVID19 के राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 30 लाख की राशि का चेक मुझे सौंपा।

    मध्यप्रदेश की बेहतरी के लिए आपके द्वारा दिये गए योगदान के लिए धन्यवाद देता हूँ। pic.twitter.com/jsdVLiHvPj

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि माना जा रहा है कि सीएम शिवराज और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के नाम लगभग तय हो चुके हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंच गए हैं. नरोत्तम मिश्रा दो दिन के दतिया और भिंड के दौरे पर थे, लेकिन उनके अचानक दिल्ली पहुंचने से सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा और तेज हो गई. मुलाकात में सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 30 लाख का चेक भी दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने महाराज को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश की बेहतरी के लिए आपके द्वारा दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं. सिंधिया ने भी इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख का रुपए चेक दिया है.

ये तमाम मुलाकातें कैबिनेट विस्तार की तरफ इशारा कर रहीं हैं. माना जा रहा है कि सिंधिया पाले के 8 से 10 नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है. हालांकि ये भी कयास लगाए जा रहें हैं कि ये शिवराज का 'मध्यम कैबिनेट' विस्तार होगा. इसका फाइनल विस्तार उपचुनाव के नतीजों के बाद होगा.

नई दिल्ली/भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर स्थितियां साफ होती दिखाई दे रहीं हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दोपहर में नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और उसके संभावित नामों को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद मंगलवार को प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

  • आज नई दिल्ली में @BJP4India के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री @JM_Scindia से भेंट कर बधाई दी!

    उन्होंने #COVID19 के राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 30 लाख की राशि का चेक मुझे सौंपा।

    मध्यप्रदेश की बेहतरी के लिए आपके द्वारा दिये गए योगदान के लिए धन्यवाद देता हूँ। pic.twitter.com/jsdVLiHvPj

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि माना जा रहा है कि सीएम शिवराज और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के नाम लगभग तय हो चुके हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंच गए हैं. नरोत्तम मिश्रा दो दिन के दतिया और भिंड के दौरे पर थे, लेकिन उनके अचानक दिल्ली पहुंचने से सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा और तेज हो गई. मुलाकात में सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 30 लाख का चेक भी दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने महाराज को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश की बेहतरी के लिए आपके द्वारा दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं. सिंधिया ने भी इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख का रुपए चेक दिया है.

ये तमाम मुलाकातें कैबिनेट विस्तार की तरफ इशारा कर रहीं हैं. माना जा रहा है कि सिंधिया पाले के 8 से 10 नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है. हालांकि ये भी कयास लगाए जा रहें हैं कि ये शिवराज का 'मध्यम कैबिनेट' विस्तार होगा. इसका फाइनल विस्तार उपचुनाव के नतीजों के बाद होगा.

Last Updated : Jun 30, 2020, 1:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.