भोपाल। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का आज सुबह निधन हो गया है. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी है!'
-
बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक शख़्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया।
फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है। #RishiKapoor जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!
">बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2020
एक शख़्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया।
फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है। #RishiKapoor जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2020
एक शख़्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया।
फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है। #RishiKapoor जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!
सीएम शिवराज ने लिखा है कि,
'बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई,
एक शख़्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है. ऋषि कपूर जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा. विनम्र श्रद्धांजलि.'
बता दें एक दिन पहले ही हिंदी सिनेमा ने एक्टर इरफान खान को खोया था और आज सुबह ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए. बैक टू बैक दो दिग्गज अभिनेताओं को गवां देना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है.