भोपाल। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने किए गए लॉकडाउन में अलग-अलग विभाग के सरकारी कर्मचारी ऑन ड्यूटी हैं. ऐसे में उनका हाल-चाल जानने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग-अलग क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों से बातचीत कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना प्रभारी को फोन लगाकर पुलिस विभाग की प्रशंसा की है.
सीएम ने फोन लगाकर बढ़ाया उत्साह
बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खुद फोन पर बात कर रहे हैं. इसी तारतम्य में ऐशबाग के थाना प्रभारी अजय नायर से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की. सीएम शिवराज ने इस दौरान उन्हें संकट की घड़ी में काम करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश की 7.50 करोड़ जनता का भरोसा पुलिस पर ही है. उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस को आपके माध्यम से मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. वहीं मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया.