ETV Bharat / state

Vaccination महाअभियान: CM शिवराज दतिया से करेंगे शुरुआत, 7 हजार सेंटर पर हर दिन 10 लाख लोगों के Vaccination का लक्ष्य - mp news update

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर भव्य तैयारी की गई है. इसके लिए प्रदेशभर में 7 हजार सेंटर बनाए गए हैं जहां हर दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रदेश सरकार को 19 लाख डोज मिल गए हैं जिन्हें फील्ड में पहुंचा दिया गया है.

Vaccination MahaAbhiyan
वैक्सीनेशन महाअभियान
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 9:09 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दतिया से Vaccination महाअभियान की शुरुआत करेंगे. वे जिले के एक दिवसीय प्रवास पर परासरी आएंगे. यहां वे सबसे सिद्धपीठ पीतांबरा मंदिर जाएंगे. यहां पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बादवैक्सीनेशन महाअभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे. पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है.

हर दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य

इससे पहले रविवार को अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि जनता को सुरक्षित रखना सरकार का काम है और सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) बहुत जरूरी है. वैक्सीन लगाने से कोरोना नहीं होगा, अगर हो भी गया तो शरीर में उससे लड़ने के लिए रोग प्रतिरोध क्षमता रहेगी, इसलिए प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि 21 जून सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) शुरू हो रहा है. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान में एक दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जून के अंत तक हर दिन 50 लाख डोज लगाने की कोशिश करेंगे. 1 जुलाई से फिर वैक्सीनेशन महाअभियान चलेगा.

फिर से नहीं लगा सकते लॉकडाउन

सीएम ने कहा कि सितंबर के बाद कभी भी तीसरी लहर आ सकती है इसलिए तैयारी अभी से करना होगी. हम फिर से लॉकडाउन का खतरा नहीं उठा सकते हैं इसलिए जान भी बचेगी और जहांन भी चलेगा. लॉकडाउन लगाने से हर कोई परेशानी में आ जाता है इसलिए मध्य प्रदेश में वो दिन फिर नहीं आने देंगे. इससे बचने के लिए एमपी में पूरी ताकत से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. सीएम ने इस अभियान में सभी का समर्थन मांगा है.

वैक्सीनेशन महाअभियान: MP में 7 हजार सेंटर्स बनाए, हर दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

लोगों से की अभियान का हिस्सा बनने की अपील

इस समय प्रदेश की जनता की जिंदगी सुरक्षित रखना हमारी चिंता है. हम नहीं चाहते हैं कि वो समय फिर से आए जब चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाए. हम उस समय को फिर नहीं आने देंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि इसी साल प्रदेश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लग जाए. सीएम ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेता, समाजसेवी, धर्मगुरू सभी से अपील है कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें. सीएम ने नौजवानों से अपील है कि वो लोगों को घरों से निकालकर वैक्सीनेशन सेंटर तक लाएं और नौजवान वैक्सीनेशन सेंटर पर वॉलिंटियर के रूप में काम करें. सीएम ने कहा कि जो भ्रम फैला रहे हैं, वो समाज के दुश्मन है और उस भ्रम को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है.

एमपी सरकार को 19 लाख डोज मिले

वहीं सीएम से पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर जानकारी दी. मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश के 7 हजार सेंटर्स पर एक साथ सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. हर दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सरकार को 19 लाख डोज मिल चुके हैं और इन डोज को फील्ड में पहुंचा दिया गया है. मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने बताया कि इन सभी सेंटर्स पर समाज को प्रेरणा देने वाले लोग प्रेरक के रूप में जाएंगे और यहां जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करेंगे.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दतिया से Vaccination महाअभियान की शुरुआत करेंगे. वे जिले के एक दिवसीय प्रवास पर परासरी आएंगे. यहां वे सबसे सिद्धपीठ पीतांबरा मंदिर जाएंगे. यहां पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बादवैक्सीनेशन महाअभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे. पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है.

हर दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य

इससे पहले रविवार को अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि जनता को सुरक्षित रखना सरकार का काम है और सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) बहुत जरूरी है. वैक्सीन लगाने से कोरोना नहीं होगा, अगर हो भी गया तो शरीर में उससे लड़ने के लिए रोग प्रतिरोध क्षमता रहेगी, इसलिए प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि 21 जून सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) शुरू हो रहा है. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान में एक दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जून के अंत तक हर दिन 50 लाख डोज लगाने की कोशिश करेंगे. 1 जुलाई से फिर वैक्सीनेशन महाअभियान चलेगा.

फिर से नहीं लगा सकते लॉकडाउन

सीएम ने कहा कि सितंबर के बाद कभी भी तीसरी लहर आ सकती है इसलिए तैयारी अभी से करना होगी. हम फिर से लॉकडाउन का खतरा नहीं उठा सकते हैं इसलिए जान भी बचेगी और जहांन भी चलेगा. लॉकडाउन लगाने से हर कोई परेशानी में आ जाता है इसलिए मध्य प्रदेश में वो दिन फिर नहीं आने देंगे. इससे बचने के लिए एमपी में पूरी ताकत से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. सीएम ने इस अभियान में सभी का समर्थन मांगा है.

वैक्सीनेशन महाअभियान: MP में 7 हजार सेंटर्स बनाए, हर दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

लोगों से की अभियान का हिस्सा बनने की अपील

इस समय प्रदेश की जनता की जिंदगी सुरक्षित रखना हमारी चिंता है. हम नहीं चाहते हैं कि वो समय फिर से आए जब चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाए. हम उस समय को फिर नहीं आने देंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि इसी साल प्रदेश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लग जाए. सीएम ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेता, समाजसेवी, धर्मगुरू सभी से अपील है कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें. सीएम ने नौजवानों से अपील है कि वो लोगों को घरों से निकालकर वैक्सीनेशन सेंटर तक लाएं और नौजवान वैक्सीनेशन सेंटर पर वॉलिंटियर के रूप में काम करें. सीएम ने कहा कि जो भ्रम फैला रहे हैं, वो समाज के दुश्मन है और उस भ्रम को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है.

एमपी सरकार को 19 लाख डोज मिले

वहीं सीएम से पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर जानकारी दी. मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश के 7 हजार सेंटर्स पर एक साथ सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. हर दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सरकार को 19 लाख डोज मिल चुके हैं और इन डोज को फील्ड में पहुंचा दिया गया है. मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने बताया कि इन सभी सेंटर्स पर समाज को प्रेरणा देने वाले लोग प्रेरक के रूप में जाएंगे और यहां जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करेंगे.

Last Updated : Jun 21, 2021, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.